अलीगढ़ में सराफा काराेबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की हत्या

अलीगढ़ में सराफा काराेबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की हत्या

अलीगढ़ में सराफा काराेबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की हत्या

अलीगढ़ में सराफा काराेबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की हत्या

महानगर के क्वारसी थाना क्षेत्र की घनी आबादी सुरेंद्र नगर में बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े ज्वैलर्स के घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने उसकी पत्नी व बेटे की नृशंसतापूर्वक चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना के वक्त दोनों घर में अकेले थे और बेरहमी से कत्ल कर बदमाश पैदल-पैदल निकल गए। दोपहर में हुई घटना की खबर करीब आठ बजे जब इलाके में फैली तो एसएसपी सहित पूरा अमला मौके पर पहुंच गया। देर रात तक पुलिस लूट व रंजिश के बीच जांच में जुटी थी। ज्वैलर्स की ओर से साली से चल रहे विवाद में हत्या का अंदेशा जताते हुए तहरीर दी गई है।

मूल रूप से पालीमुकीमपुर के गांव बिजौली निवासी ललित सराफ करीब एक दशक से अधिक समय से यहां सिंघल सदन के सामने वाली गली में मकान बनाकर रह रहे हैं और फूल चौराहे पर उनकी राधिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। घर में 37 वर्षीय पत्नी शिखा वर्मा, आठ वर्षीय बेटे दिगवांशु उर्फ गोविंदा के अलावा दो बड़ी बेटियां भी हैं। बृहस्पतिवार को बेटियां बुआ के घर मथुरा गईं थीं। ललित दुकान पर थे। इस दौरान दोपहर करीब पौने चार बजे नकाबपोश दो लोग घर में घुसे और दोनों की हत्या कर करीब साढ़े चार बजे निकल गए। शाम करीब पौने आठ बजे पड़ोसी के घर में झांकने पर इस वारदात की खबर फैली। सूचना पर खुद ललित यहां पहुंच गए।

एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। सीसीटीवी में दो नकाबपोश घर में घुसते और निकलते कैद पाए गए हैं। घर में कई अलमारियां खुली थीं और उनमें सामान बिखरा पाया गया है। ललित ने पूछताछ में साली से चल रहे विवाद में हत्या का अंदेशा जताया है। साली और उसके होने वाले पति के खिलाफ हत्या के अंदेशे में तहरीर दी गई है। पुलिस रंजिशन हत्या और लूट दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। अंदेशा यह भी है कि घटना को लूट दिखाने के लिए या कुछ खोजने के लिए सामान फैलाया गया हो।

-सराफ के घर में उनकी पत्नी व बेटे की हत्या को गंभीरता से लिया गया है। अभी तक की जांच व पूछताछ में हत्या की बात सामने आई है। पांच टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमों को हर पहलू पर जांच के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।
-कलानिधि नैथानी, एसएसपी