The most important issue is the society scam of Rs 24 crore

सबसे अहम मुद्दा 24 करोड़ रुपये का सोसायटी घोटाला: नंद किशोर चावला

The most important issue is the society scam of Rs 24 crore

The most important issue is the society scam of Rs 24 crore

The most important issue is the society scam of Rs 24 crore- हिसार। हिसार विधानसभा क्षेत्र से सर्वजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के  तौर पर उतरे नंदकिशोर चावला का कहना है कि उनका सबसे अहम मुद्दा 24 करोड़ रुपये का सोसायटी घोटाला है जिसमें कई अफसर-कर्मचारी व बड़े लोग शामिल हैं। इसमें लिप्त लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। हिसार-जींद रोड का जो काम होना है उसमें 47 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जानी है। किसानों को सरकार 12.50 लाख प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे रही है।

अब  बता रहे हैं कि 32 लाख प्रति एकड़ पर सरकार रजामंद है। किसानों को उचित मुआवजा देकर विकास की इस सडक़ का काम जल्द पूरा  होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुढ़ापा पेंशन 60 की बजाये 55 साल से शुरू की जानी चाहिए क्योंकि अब हालात बदल गये हैं।

सफाई कर्मी व सीवरमैन जो हमारे समाज की अहम कड़ी हैं,उन्हें सबसे कम वेतन मिल रहा है। काम के हिसाब से उन्हें उचित  लाभ  मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मसूदपुर गांव में पंचायत 1100 एकड़ जमीन देने को तैयार है। यहां शूगर मिल खुले ताकि 3 हजार से अधिक लोगों को यहां रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में भी फिलहाल 80 साल की उम्र में जो इजाफा होता है, उसमें 65 साल के बाद 5 प्रतिशत, 70 साल के बद 10 प्रतिशत और 75 के बाद 15 प्रतिशत का इजाफा हो।