चंडीगढ़ में बदमाश बेखौंफ तीन युवकों ने मांगे पैसे नहीं दिया तो तेजधार हथियार और डंडों से कर दिया ताबड़तोड़ हमला

चंडीगढ़ में बदमाश बेखौंफ तीन युवकों ने मांगे पैसे नहीं दिया तो तेजधार हथियार और डंडों से कर दिया ताबड़तोड़ हमला

चंडीगढ़ में बदमाश बेखौंफ तीन युवकों ने मांगे पैसे नहीं दिया

चंडीगढ़ में बदमाश बेखौंफ तीन युवकों ने मांगे पैसे नहीं दिया तो तेजधार हथियार और डंडों से कर दिया ताबड़

रंजीत शम्मी।

चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित चार नंबर कालोनी में अपनी बहन को दीवाली देने गए तीन युवकों पर कुछ बदमाशों को पैसा नहीं दिया तो तेजधार हथियार और डंडों से ताबड़ तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया। साथ ही 3500 रुपए की नकदी भी छीन ली। घायलों ने वहां से भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। शिकायत के बाद संबंधित थाना पुलिस ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों की पहचान मोली जागरा के रहने वाले  बबलू,  मुकेश और दीपक कुमार के रूप में हुई है।

मौलीजागरां निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दीवाली वाले दिन रात साढ़े 10 बजे  मुकेश की  बहन के घर से लौट रहे थे। जैसे ही चार नंबर  कालोनी के बाहर पहुंचे कि मौजूद बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। एक ने कहा कि जो भी पैसा है दे दो। दीपक ने पैसा न होने की बात कहकर वहां से निकलने लगे। जिससे गुस्साए बदमाशों ने तेजधार हथियार और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। उसके बाद भी आरोपियों ने लगातार हमला करते रहे। शो-शराबा सुनने के बाद वहां पर लोगों को आते देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायल ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने  तीनो घायलों को सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से एक युवक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि दो युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बबलू के हाथों पर गहरी चोट और मुकेश के मुंह पर तेजधार हथियार से हमला किया। जिसके 6 टांगे लगे है। वही जख्मी हुए युवकों का कहना है कि वह सभी फरार हुए आरोपियों को अच्छी तरह से पहचानते हैं और कॉलोनी नंबर 4 के रहने वाले हैं और सभी शातिर पहले भी कई वारदातों में शामिल है।
वहीं थाना पुलिस मामले में गहनता से जांच की बात कह रही है। पुलिस मामले द्वारा आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।