कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश, कुछ समय पहले मिली गैंगस्टर से धमकी

कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश, कुछ समय पहले मिली गैंगस्टर से धमकी

Firing Outside the Businessman's House

Firing Outside the Businessman's House

अर्थ प्रकाश संवाददाता। 
पंचकूला। Firing Outside the Businessman's House:
सेक्टर 21 में रह रहे एक कारोबारी के घर के बाहर मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए। इस वारदात को पुलिस बद्दी में कुछ समय पहले कारोबारी को मिली धमकी के मामले से जोड़ कर जांच कर रही है। वारदात की सूचना मिलते ही एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज और क्राइम ब्रांच, थाना और चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे। घर के बाहर वारदात की जगह पुलिस को फायरिंग के बाद गोलियों के खोल मिले, जिनको कब्जे में लेने बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी है। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कारोबारी  बद्दी में फार्मास्युटिकल कंपनी चलाता है। कुछ समय पहले उसे अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी थी। इसके बाद बद्दी में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस भी दर्ज किया था। हालांकि धमकी मिलने के बाद अपनी जान का खतरा बताते हुए बिजनेसमैन की सुरक्षा में 4 पुलिस कर्मचारी भी तैनात किए गए थे। वीरवार को शपथ ग्रहण समारोह के चलते सेक्टर 21 में सारा दिन पुलिस तैनात थी। सूरज ढलते ही कारोबारी के सुरक्षा कर्मी घर के बाहर तैनात थे। इस बीच मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात युवकों ने बेखौफ होकर घर के बाहर दहशत फैलाने के मकसद से हवाई फायर किए और फरार हो गए। सुरक्षा कर्मी फिर भी बदमाशों को काबू नहीं कर पाए। परिवार वारदात के बाद से दहशत में ही। घर पर हुए हमले की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई। 

गैंगस्टर के शामिल होने पर शक

पुलिस को एक गैंगस्टर पर शक है। आज हुई फायरिंग के तार बद्दी के मामले से जुड़े हैं। गैंगस्टर की ओर से मिली धमकी के बाद फायरिंग की वारदात दहशत फैलाने के लिए की गई। पुलिस को गैंगस्टर के मामले में शामिल होने के सुबूत भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस जानकारी देने से बच रही है। एसीपी अरविंद कंबोज का कहना था कि बद्दी में जाकर मामले की तफ्तीश की जाएगी। इस मामले में केस दर्ज कर अज्ञात लोगों की पड़ताल की जा रही है।