लखनऊ के 6 कालीदास मार्ग के बंगले में रहने से डरते थे मंत्री, लेकिन सीएम योगी के इस मंत्री ने तोड़ा मिथक
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

लखनऊ के 6 कालीदास मार्ग के बंगले में रहने से डरते थे मंत्री, लेकिन सीएम योगी के इस मंत्री ने तोड़ा मिथक

लखनऊ के 6 कालीदास मार्ग के बंगले में रहने से डरते थे मंत्री

लखनऊ के 6 कालीदास मार्ग के बंगले में रहने से डरते थे मंत्री, लेकिन सीएम योगी के इस मंत्री ने तोड़ा म

लखनऊ। लखनऊ के कालीदास मार्ग पर कई बंगले हैं, जिनमें मंत्रीगण और 5 कालीदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहते हैं। लेकिन, मुख्यमंत्री के बगल वाले बंगला नंबर 6 को भूतहा कहा जाता था। जिसमें रहने से मंत्रियों को डर लगता था, उस बंगले में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने न सिर्फ पांच साल का कार्यकाल बिताया, बल्कि एक बार फिर चुनाव जीत कर विधायक बने हैं, और योगी सरकार में दुबारा मंत्री बनने की प्रबल संभावना है।

कहा जाता है कि इस बंगले में रहने वाला कोई भी विधायक दोबारा विधानसभा में नहीं पहुंच पाता। लेकिन, नंदी ने यह मिथक तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, जो भी बड़े और दिग्गज चेहरे इस बंगले में रहे, उनका राजनीतिक ग्राफ गिरता चला गया। इनमें अमर सिंह, आशु मलिक और वकार अहमद शाह का नाम प्रमुख है। कई सालों से राजनीति के एक मिथक के चलते सीएम आवास के बगल वाले बंगला नंबर-6 में कोई रहना नहीं चाहता था। वजह साफ थी। इस बंगले को दशकों से 'अशुभ' कहा जाता रहा है। लेकिन, इस बार के चुनाव में कई मिथकों के साथ-साथ यह मिथक भी अब टूट गया है। 

नंद गोपाल नंदी की बदौलत टूटा मिथकः जब 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई, तो यह बंगला नंद गोपाल नंदी को अलॉट किया गया। योगी के मंत्री नंदी ने कई सालों बाद इस मिथक को तोड़ दिया है और बंगले को 'अशुभ' से सामान्य की कैटेगरी में ला दिया है।