पंजाब अल्पसंख्यक आयोग की मीटिंग अल्प संख्यक आयोग के कार्यालय में हुई
Punjab Minorities Commission
चंडीगढ़ : पंजाब अल्पसंख्यक आयोग(Punjab Minorities Commission) की मीटिंग चेयरमैन प्रो इमैनुअल नाहर की अध्यक्षता में अल्प संख्यक आयोग(Minorities Commission) के कार्यालय में हुई। इस मीटिंग में आयोग के सीनियर वाइस चेयरमैन डा मोहमद रफ़ी(Senior Vice Chairman Dr. Mohammad Rafi),सदस्य डा सलिल कुमार जैन, बहादुर खान,अहमद अली गुड्डू, सुभाष कुमार थोबा, लाल हुसैन उपस्थित थे। मीटिंग में मुस्लिम और ईसाई समाज के कबिरस्तानों की सांभ संभाल(care of cemeteries) के लिए 100 करोड़ का फंड जारी करने के लिए प्रस्ताव पास करके सरकार को भेजा गया और पंजाब के समूह डिप्टी कमिश्नरों, नगर निगम, नगर पालिका को पंजाब राज्य की सभी कबिरस्तानों की चार दिवारी एवम् बुनियादी जरूरतें पूरे करने के आदेश दिए गए।डिप्टी कमिश्नरों एवम् जिला शिक्षा अधिकारियों को पंजाब में अल्पसंख्यक समाज के छात्रों का स्कूलों में दाखिला वहां की अल्प संख्यक समाज की आबादी के अनुपात अनुसार यकीनी बनाने के निर्देश दिए जाएं । इस मीटिंग में अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक की सलाना रिपोर्ट को भी विस्तार पूर्वक पेश किया गया। डा सलिल जैन ने आयोग की बैठक में सभी के ध्यान में लाया कि पंजाब में सुविधा केंदों में भरे जाने वाले आवेदक पत्रों में धर्म के कॉलम में हिंदू, सिख, ईसाई एवम् मुस्लिम धर्म का ही जिक्र है, इसीलिए धर्म के कॉलम में जैन धर्म को भी समिलित करना चाहिए। मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जैन धर्म को धर्म के कॉलम में जल्द से जल्द जोड़ने के लिए निर्देशक, सामाजिक न्याय, अधिकारता एवम् अल्प संख्यक को निर्देश दिए जाएं।
यह पढ़ें: