महापौर ने मनसा देवी में प्रदेश की उन्नति की कामना की, सीईओ ने स्मृति चिन्ह भेंट किया
Mata Mansa Devi Mandir
पंचकूला, (अप्रस)। Mata Mansa Devi Mandir: नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल ने मंगलवार को माता मनसा देवी मंदिर में शीश नवाया और दरबार में प्रदेश की उन्नति की कामना की। महापौर कुलभूषण गोयल अश्विन नवरात्रे के तीसरे दिन परिवार सहित माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इसके उपरांत उन्होंने मंदिर के प्रांगण में विधिवत हवन यज्ञ कर यज्ञ में आहुति डाली। माता के दर्शन करने उपरांत उन्होंने कहा कि उन्होंने आज महामाई के चरणों में प्रार्थना की है कि पंचकूला व प्रदेश इसी प्रकार दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करता रहे। कुलभूषण गोयल ने कहा कि उन्होंने माता से प्रार्थना की है कि हमारे देशवासियों पर कोई कष्ट न आए और देश का सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने कहा कि आज उन्हें परिवार सहित महामाई का आर्शीवाद लेने के लिए इस सिद्ध पीठ में आने का अवसर मिला है। महापौर ने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान देश और प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्वालु मां का आशीवार्द लेने के लिए आते हैं और माता भी उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। उन्होंने मां से पंचकूला वासियों की उन्नति की कामना की। इस दौरान माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार बंसल ने महापौर श्री कुलभूषण गोयल को समृति चिह्न भेंट किया।
इस अवसर पर कुलभूषण गोयल की धर्मपत्नी अंजू गोयल, सुपुत्र मयंक गोयल, पुत्रवधू नेहा गोयल, भाई हरगोबिंद गोयल, जीजा अमृतपाल, समधी परिवार के सदस्य, माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की सेक्रेटरी शारदा प्रजापति, हरबंस सिंगला, हरिचंद गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह पढ़ें: