1 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरा का महापौर ने किया निरीक्षण।
CCTV Camera Installed
करीब 50 लाख रुपए की लागत से शहर में लगाए जायेंगी मोनोक्रोमैटिक लाइट्स- महापौर।
14 जून, पंचकूला। CCTV Camera Installed: नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का बुधवार को महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पहले महापौर पंचकूला सेक्टर 20 से लगते पंजाब बॉर्डर के नजदीक 20-21 कट पर पहुंचे, जहां 1 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर 19, 20 और 21 में 1 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से 10-10 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं और खास तौर पर यह कैमरा उन जगहों पर लगाया गए हैं जोकि सेंसेटिव जोन है। उन्होंने बताया कि इन सीसीटीवी कैमरास को चालू करके पुलिस को हैंड ओवर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन सीसीटीवी कैमरा के लगने से जहां कानून व्यवस्था बनी रहेगी वहीं शहरवासियों को भी फायदा होगा। वहीं इसके बाद महापौर डॉल्फिन चोक पर पहुंचे, जहां लगाई जा रही मोनोक्रोमैटिक लाइट्स का जायजा लिया। महापौर ने बताया कि शहर में विभीन स्थानों पर करीब 50 लाख रुपए की लागत से 410 मोनोक्रोमैटिक लाइट्स लगाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल डॉल्फिन चौक से मोनोक्रोमैटिक लाइट्स लगाये जाने का काम शुरू हुआ है और यह मोनोक्रोमैटिक लाइट्स संत कबीर चौंक, अंबेडकर चौक पर, ताऊ देवी लाल स्टेडियम के आगे लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह मोनोक्रोमैटिक लाइट्स इन चौराहों के साइड में सड़कों के किनारों पर भी लगाई जाएंगी। महापौर ने बताया कि निगम द्वारा बनाए जा रहे एंट्री गेट्स, वॉर मेमोरियल के पास भी इन लाइट्स को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोनोक्रोमैटिक लाइट्स लगाए जाने से शहर की सुंदरता और बड़ेगी।
इस दौरान पार्षद सुनीत सिंगला, नरेंद्र लुबाना, जय कौशिक, सुरेश वर्मा, एक्सईएन प्रमोद कुमार, जेई गुरमीत, अमरिंदर, शुभम मोजूद रहे।
यह पढ़ें:
सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले 100 में से 30 बच्चे ही 12वीं पास कर पाते हैं: अनुराग ढांडा
लॉरेंस के साथी नेहरा के साथ 5 साल पहले पंचकूला से गैंगस्टर को भगाने वाला कुख्यात गिरफ्तार