पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट के अलॉटियो का मामला पहुँचा सीएम ऑफिस

पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट के अलॉटियो का मामला पहुँचा सीएम ऑफिस

Purb Apartment Mohali

Purb Apartment Mohali

अलाटी बोले गमाडा नहीं दे रहा सुविधाएं , करोड़ देकर खरीदे थे फ्लैट

मोहाली। Purb Apartment Mohali: सेक्टर 88 स्थित पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट के आरोपियों ने गमाडा के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। अलॉटियों का कहना है कि पूरी लागत देने के बाद भी गमाडा द्वारा उन्हें उचित सुविधाये नहीं दी गई है , जो वादा उनसे किया गया था वह अभी तक अधूरा है ।प्रोजेक्ट में मेटेरियल भी उसी तरीके से प्रयोग नहीं हुआ है ।इस मामले में उन्होंने सीएम भगवंत मान को चिट्ठी लिखी है। साथ ही मांग की है कि 6 साल पहले जो विजीलेंस ब्यूरो को शिकायत दी गई थी, उसकी जांच पूरी की जाए। साथ ही जिम्मेदार लोगों  पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

जानकारी के मुताबिक गमाडा द्वारा  कुछ साल पहले अति आधुनिक सुविधाओं वाला पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट बसाया गया था। यह बहुमंजिला फ्लैट थे। इसके लिए गमाडा की टीम ने लखनऊ जाकर स्टडी की थी। साथ ही मुंबई की कंपनी को कंसलटेंट हायर किया था प्रोजेक्ट में तीन तरह के फ्लैट निकाले गए थे । अलॉटियों का कहना है कि उन्होंने उचित दाम दिए, लेकिन उनके साथ धोखा किया गया है। ब्रॉशर में जो चीजें बताई गई थी ,वह नहीं लगाई गई है । समान घटिया तरीके का प्रयोग हुआ है ।अभी तक कुछ सुविधाएं पूरी नहीं की गई है। जिस वजह से उनके सबसे ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ती है ।सिक्योरिटी इंतजाम बिल्कुल नहीं है ।उन्होंने कहा कि इस मामले को पहले गमाडा के सामने उठा चुके है। विजिलेंस ब्यूरो को भी शिकायत दी गयी थी। जिस वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर बैनर और पोस्टर भी लगा दिए हैं। ताकि अन्य लोगों को पता लग जाए कि वहां पर काम पूरा नहीं किया गया है।

आखिर सैम्पल रिपोर्ट में क्या चीज एसई सामने (After all, what is shown in the sample report)

पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट में विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने कुछ समय पहले वहां प्रयोग किए जाने वाले समान के सैंपल लिए थे। 83 के करीब यह सैंपल थे लेकिन अभी तक इनकी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है। अलॉटियों का कहना है कि विजिलेंस को कम से कम साफ तो करना चाहिए था कि आखिर किस तरह का सामान प्रयोग हुआ है।

यह पढ़ें:

पंजाब में शर्मनाक घटना; 2 युवतियों का गैंगरेप हुआ, ढाबे पर खाना खाने पहुंची थीं, युवक उठा ले गए, बारी-बारी से नोचा जिस्म

आढ़ती से मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया केस

लोन देने वाली कंपनी के मुलाजिम से कैश बैग लूटकर कार सवार