प्रेमी युगल ने जताई ऑनर किलिंग की आशंका
प्रेमी युगल ने जताई ऑनर किलिंग की आशंका
मेरठ। दूसरी बिरादरी के युवक से शादी करने पर नाराज युवती के स्वजन ने युगल पर हमला कर दिया। पीड़ित युगल ने आनर किलिंग की आशंका जताते हुए सुरक्षा दिलाने और कार्रवाई कराने की मांग पुलिस से की है।
मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे युगल ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र दिया। युवती डोली हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव अकबरपुर गढ़ी की रहने वाली है, जबकि युवक रवि भावनपुर क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी है। दोनों अलग अलग बिरादरी से हैं। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने गत 16 फरवरी को ङ्क्षहदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद भावनपुर में रहने लगे।
आरोप है कि सोमवार रात स्वजन ने भावनपुर में आकर उन पर डंडों से हमला कर दिया। युगल ने एसपी सिटी से कहा कि स्वजन से जान का खतरा है, उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए और हमला करने वाले आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने नवदंपती को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए है।