कांग्रेस में आज आ सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट, इन सीटों पर बनी सहमति
BREAKING
पंचकूला पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले; 11 SI-ASI सहित 63 पुलिसवाले इधर से उधर किए, CP के आदेश से यह फेरबदल ट्रेनों में मिलने वाले कंबल इतने दिनों में धुले जाते; रेल मंत्री के बयान ने सबको कर दिया हैरान, AC कोच के यात्री जरूर पढ़ लें यह खबर जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा पहुंचे ठाकुर उमेश भाटी के निवास कार्यालय पर, भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर हुई चर्चा दिसंबर में माननीय प्रधानमंत्री के चंडीगढ़ दौरे पर सुरक्षा सिद्धांतों के चलते जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने 23वें धरना एक हफ्ते के लिए किया स्थगित बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर ED की रेड; Porn Films मामले में राज कुंद्रा पर एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही टीम

कांग्रेस में आज आ सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट, इन सीटों पर बनी सहमति

कांग्रेस में आज आ सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट

कांग्रेस में आज आ सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट, इन सीटों पर बनी सहमति

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस अब शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। इसमें अधिकतम 55 उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शुक्रवार देर रात नई दिल्ली में हुई। बताया जा रहा है कि सीईसी ने देर रात टिकट जारी करने के फैसले को टाल दिया।

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची की घोषणा शनिवार को भी जारी रही। पहले बताया गया था कि पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने के बाद जल्द ही सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों की घोषणा करने पर सहमति होगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका की मौजूदगी में शुक्रवार देर शाम दिल्ली में सीईसी की बैठक हुई. इस स्क्रीनिंग कमेटी में अध्यक्ष अविनाश पांडेय सहित अन्य सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में 55 उम्मीदवारों की पहली सूची पर सहमति बनी, लेकिन देर रात होने के कारण इसकी घोषणा नहीं की गई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि शनिवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.

दरअसल बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी नेताओं और विधायकों में असंतोष देखने को मिल रहा है. कांग्रेस की निगाहें भाजपा के असंतुष्टों पर भी टिकी हैं। सूची में शामिल 15 टिकटों पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। इन सीटों पर सीईसी को उम्मीदवारों के पैनल के आधार पर फैसला करना होता है। दावेदारों को सूची का बेसब्री से इंतजार है। सूत्रों की मानें तो शनिवार और रविवार को नामांकन नहीं होगा। ऐसे में पार्टी लिस्ट जारी करने में देरी कर सकती है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि हरक सिंह रावत ने कहा कि वह निस्वार्थ भाव से कांग्रेस की सेवा करना चाहते हैं और हर कोई उन्हें मौका देने को तैयार है. वह पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं, लैंसडाउन सीट से कांग्रेस द्वारा हरक सिंह रावत की बहू को मैदान में उतारने की बात पर उन्होंने कहा कि ऐसा प्रस्ताव स्क्रीनिंग कमेटी के सामने आया था, लेकिन अंतिम फैसला आलाकमान को लेना है.