The key to power is in the hands of women voters!

महिला मतदाताओं के हाथ में सत्ता की चाबी!

The key to power is in the hands of women voters!

The key to power is in the hands of women voters!

The key to power is in the hands of women voters!- चंडीगढ़।  सिटी ब्यूटीफुल में अब की बार लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी निभाने वाले मतदाताओं में से मानो सत्ता की चाबी महिलाओं के हाथों में आ गई है। प्रत्याशी को चंडीगढ़ की सत्ता के गलियारे तक पहुंचाने में महिला वोटरों की भूमिका अहम साबित हो सकती है। चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होते ही शहर में चुनावी चहल पहल के बीच महिला वोटरों ने भी अपनी कमर कस ली है। 

अर्थ प्रकाश द्वारा अभी तक शहर में जिन पोलिंग स्टेशनों का विवरण साझा किया गया वहीं महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों के मुकाबले अधिक देखी गई है। आज हम बात करेंगे सेक्टर 25 और 26 के अंतर्गत आने वाले उन 24 पोलिंग स्टेशनों की जहां की अनुमानित 26497 आबादी में आधी से ज्यादा महिला वोटर हैं। 

इन सेक्टरों के अंतर्गत आने वाले बापूधाम फेज 1, फेज 2 समेत वाटर वर्कस, ग्रेन मार्किट, बारदाना कॉलोनी सेक्टर 26, शैड, पुलिस लाइन एरिया आते हैं। वहीं सेक्टर 25 में झुग्गियां, पीयू क्वार्टर , सीसीईटी, के इलाके आते हैं। इन दोनों इलाकों में महिला वोटरों की संख्या 13936 है जबकि 12561 पुरुष मतदाता हैं। क्रमश: कल पढ़े सेक्टर 26, 27 व 28 का ब्यौरा।