The Kashmir Files उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश
The Kashmir Files उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले यह फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ 1990 के दशक में वहां हुए दुर्व्यवहार को दर्शाया गया है।
कश्मीरी पंडितों के पलायन और उस विभीषिका को बयान करने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री करने का निर्णय योगी आदित्यनाथ सरकार ने लिया है। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यह फिल्म कई राज्यों में पहले ही कर मुक्त की जा चुकी है। यूपी में भी ऐसी मांग की जा रही थी।
अभिनय की हर तरफ तारीफ : कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों सुर्खियों में है। विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी लीड रोल में हैं और इनके अभिनय की खूब तारीफ भी हो रही है।
फिल्म पर सियासत : फिल्म में 1990 के दशक में कश्मीर में हुए उस भयावह मंजर को दिखाया गया है, जब वहां कश्मीरी पंडितों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी और कश्मीरी हिंदुओं को रातों रात अपना घर छोड़कर भागना पड़ा था। फिल्म को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।
पीएम मोदी ने की है तारीफ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार से पहले मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात की सरकारों ने इश फिल्म को भी टैक्स फ्री कर दिया है। फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर खुशी हो रही है। 'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में उनकी तारीफ इसे और भी खास बनाते हैं।'
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं : सरकार के इस निर्णय पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी शुरू हो गई हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया तो राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट किया- 'डीजल-पेट्रोल पर शुल्क घटाओ। किसान के ट्रैक्टर और उपकरण पर टैक्स घटाओ। सिनेमा फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करने का क्या अर्थ है?'
रूह कंपा देने वाली फिल्म : सोमवार को यह फिल्म देखने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर इसकी काफी सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया- रूह कंपा देने वाली फिल्म है 'द कश्मीर फाइल्स'। यह फिल्म बयां करती है कश्मीरी पंडितों का दर्द, भारत मां का दर्द, जो कश्मीरी पंडितों के वापस कश्मीर में सकुशल बसने पर ही शांत होगा। सबसे अपील है कि इस फिल्म को अवश्य देखें। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री व उनकी टीम को बधाई।'