The Kashmir Files: बहता खून, बदतर दर्द, वो दुखद चीखें... मरती इंसानियत का खौफनाक तांडव था
The Kashmir Files
The Kashmir Files : कश्मीर... इसे कैसे जन्नत समझा जाए, माना जाए और कहा जाए| जन्नत क्या है? जन्नत तो वो शब्द है जो शांति, प्रेम और सुख प्रदान करे लेकिन कश्मीर में तो विचलित कर देने वाली घटनाएं हैं जिन्हें देखकर, सुनकर मन की अवस्था में एक अलग उथल-पुथल पैदा हो जाती है| अब जैसे कश्मीरी हिंदुओं (कश्मीरी पंडितों) वाली ही घटना ले लीजिये|
1990 के दौर में कश्मीरी हिंदुओं (कश्मीरी पंडितों) के कश्मीर से दर्दनाक पलायन को लेकर बातें तो कई बार होती रहीं हैं लेकिन इन बातों को जब आज पर्दे पर The Kashmir Files के जरिये उतारा गया है और आंखों ने देखा है तो लगता है कि जिन्होंने ये सब भोगा है उनका दर्द सिर्फ एहसास ही किया जा सकता है, समझा नहीं जा सकता| क्योंकि समझना बहुत कठिन है|
जरा सोचिये क्या बीतती है उसपर? जिससे यह कह दिया जाए कि वह अपनी जगह छोड़ दे| अपना वो सबकुछ छोड़ दे जिसे उसके पुरखों ने, उसने अपने हाथों से तिल-तिल संजोया है| बताओ कैसा लगेगा जब किसी के सामने अपनों का मरता देखने की मजबूरी खड़ी हो जाए? बताओ कैसा लगेगा जब किसी के सामने उसके परिवार की महिलाओं की आबरू तार-तार होने लगे? बताओ कैसा लगेगा जब किसी के बच्चे को उसके मां-बाप के सामने मारा जा रहा हो? बताओ कैसा लगेगा जब कोई चाहकर भी कुछ न कर पा रहा हो? बताओ कैसा लगेगा जब बहता खून, बदतर दर्द, दुखद चीखें और मरती इंसानियत का खौफनाक तांडव आपके सामने हो....
Kashmir Files देख थिएटर में रोने लग रहे हैं लोग....
बतादें कि, फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म्स पर इसकी खूब चर्चा हो रही है और इसे खूब प्रोमोट किया जा रहा है| शायद यह ऐसी फिल्म है कि जिसे आम जनता प्रोमोट कर रही है| लोग एक-दूसरे से अपील कर रहे हैं कि वह 'कश्मीर फाइल्स' देखें| और इसके बाद फिर थिएटरों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है| फिल्म में कश्मीरी हिंदुओं (कश्मीरी पंडितों) की पीड़दायक कहानी देख लोग सन्न रह जा रहे हैं| यहां तक की लोग अपना रोना भी नहीं रोक पा रहे हैं| वह रो रहे हैं| उनके हाव-भाव शून्य हैं|
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने की है डायरेक्ट ....
11 मार्च को सिनेमाघरों में रीलीज हुई फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' को डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है| लोग इस फिल्म को देखने के बाद उनके फैन हुए जा रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं| बतादें कि, फिल्म को प्रोड्यूस अभिषेक अग्रवाल ने किया है| फिल्म में मुख्य भूमिका में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावड़ी, पुनीत ईसर, अतुल श्रीवास्तव, Bhasha Sumbli और Chinmay Mandlekar जैसे एक्टर हैं| जिन्होंने अपने किरदारों में बखूबी जान डाली है|
अनुपम खेर का तो कहना क्या?
वहीं, बात अगर अनुपम खेर की करें तो खेर ने पुष्करनाथ पंडित के रूप में बेहतरीन किरदार निभाया है| अबजब अनुपम खेर खुद एक कश्मीरी पंडित हैं तो लगता है कि उन्होंने किरदार नहीं निभाया, उन्होंने उस व्यथा को जिया है|
कई राज्यों ने फिल्म पर से टैक्स हटाया ....
बतादें कि, कई राज्यों ने इस फिल्म को अपने यहां टैक्स फ्री कर दिया है। हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में The Kashmir Files टैक्स फ्री हो गई है| वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने थिएटर जाकर The Kashmir Files फिल्म देखी भी है| इसके बाद मनोहर लाल का बयान भी सामने आया| सीएम खट्टर ने कहा कि ''1990 में कश्मीर घाटी में जो मानवीय त्रासदी हुई थी, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' उसका सजीव और मार्मिक चित्रण है। मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने लंबे अरसे तक जम्मू-कश्मीर में संगठन के लिए काम किया है, वहां के लोगों की पीड़ा और हालातों को करीब से देखा और समझा है। हरियाणा सरकार ने फिल्म कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किया है, ताकि हमारी वर्तमान पीढ़ी भी इस जीवंत फिल्म को देखे और समझे''।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की सराहना ....
इधर, 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम ने पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात भी की| The Kashmir Files के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री पीएम मोदी से मिले| अभिषेक अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ''प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने फिल्म के साथ-साथ टीम की भी सराहना की''।
Shiva Tiwari