पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर संयुक्त आयुक्त ने विभिन्न NGO's के साथ की बैठक।
Panchkula Plastic Free
25 जुलाई, पंचकूला। Panchkula Plastic Free: पंचकूला को साफ, सुंदर स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए संयुक्त आयुक्त डॉक्टर ऋचा राठी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला और पंचकूला के विभिन्न एनजीओ शामिल हुए।
संयुक्त आयुक्त डॉक्टर ऋचा राठी ने बताया कि बैठक में पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि आगामी अगस्त माह में मुख्यतौर पर पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर एक मुहीम चलाई जाएगी और प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर एनजीओएस के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसमें पंचकूला की विभिन्न एनजीओ से उन्होंने आह्वान किया गया है कि वे भी इस मुहीम में नगर निगम की मदद करें। उन्होंने बताया कि मुहीम का मुख्य उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाये ताकि पंचकूला के लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर दें। डॉक्टर ऋचा राठी ने कहा की हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञान चंद गुप्ता का भी सपना है कि पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाए। उन्होंने बताया कि आगामी अगस्त माह में फिर से एक बैठक का आयोजन होगा जिसमें पंचकूला के विभिन्न एनजीओस प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर अपने-अपने सुझाव लिखित में देंगे। संयुक्त आयुक्त डॉक्टर ऋचा राठी ने लोगों से पॉलीथीन का इस्तेमाल बंद करके कपड़े या जूट के बैग का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जा रहा पॉलिथीन मानव जाति के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया है क्योंकि पॉलीथिन कभी नष्ट नहीं होता और यदि इसे मिट्टी में गाड़ा जाये तो भूमी की उर्वरक शक्ति समाप्त हो जाती है, पेड़ पौधों को भी नुकसान होता है और यदि जलाया जाये तो यह पूरे वातावरण को नुकसान पहुँचाती हैं। इसके आलावा मानव जीवन में पॉलीथिन प्रयोग के कई दुष्परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि कुछ घंटों के इस्तेमाल के बाद पॉलीथीन को फेंक दिया जाता है, इसके चलते नालियाँ और नाले जाम हो जाते हैं। बैठक में सुप्रीटेंडेंट राजबीर, शंकर शर्मा व अन्य कर्मचारी मोजूद रहे।
यह पढ़ें:
मणिपुर की बेटियों के लिए न्याय की आवाज उठाएगी आम आदमी पार्टी