झांसी जेल के जेलर पर लाठी-डंडों से हमला, कार से आए चार हमलावरों ने सिपाही को भी पीटा
Jailer Attacked in Jhansi
झांसी: Jailer Attacked in Jhansi: जिला कारागार के जेलर पर शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. झांसी जिला कारागार के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ऑटो से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया. वारदात में जेलर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनके एक सिपाही ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, तो हमलावरों उसे भी पीट दिया. फिलहाल जेलर का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में जानकारी मिली है कि जेल में बंद कमलेश यादव के बेटे ने घटना को अंजाम दिया है.
एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वारदात शनिवार सुबह 12:30 बजे के करीब की बताई जा रही है. झांसी जिला कारागार के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे. जेलर ऑटो से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे. इसी बीच चार पहिया वाहन से आए हमलावरों ने ऑटो रोककर उन्हें गाड़ी से बाहर खींच लिया और लाठी डंडे समेत अन्य हथियारों से हमला कर दिया. हमले के समय बीच बचाव कर रहे सिपाही अर्जुन पर भी हमलावरों ने लाठी डंडे बरसाए. इस घटना से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना को अंजाम देकर हमलावर भाग निकले.
एसपी के मुताबिक, पूछताछ में घायल जेलर ने बताया कि उन पर हमला करने वाले झांसी जिला कारागार में बंद रहे कुख्यात अपराधी कमलेश यादव पुलिया नंबर नौ निवासी का पुत्र और उसके साथी थे. घटना का कारण जेल से कुछ दिन पूर्व कमलेश यादव, सरदार सिंह गुर्जर, अजय जडेजा सहित पांच लोग गैंग बनाकर जेल प्रशासन के विरुद्ध योजना तैयार करने के आरोप में झांसी जेल से हमीरपुर, बांदा, उरई जेल स्थानांतरित किए गए थे. घटना को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है. घटना के बाद पुलिस ने पुलिया नंबर नौ स्थित कमलेश यादव के घर पर दबिश दी. इस दौरान एक युवक पुलिस को देख वहां से भाग निकला. पुलिस हमलावरों की तलाश में लग गई है.
एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ट्रेनिंग पर जाने के लिए ऑटो से स्टेशन जा रहे थे. उनके साथ उनका एक व्यक्ति भी मौजूद था. इलाहाबाद बैंक चौराहे पर कुछ लोगों ने ऑटो से बाहर निकालकर उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. पूछताछ में पता चला कि एक अपराधी कमलेश यादव जो झांसी जेल में बंद था. उसको कुछ दिन पहले ही जेल में संदिग्ध गतिविधियों में होने के कारण दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया था.
एसपी ने कहा कि कमलेश यादव ने ही ये हमला कराया है. कमलेश पर लगभग 32 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. जानकारी मिली है कि हमले में अपराधी कमलेश यादव के बेटे सहित कई लोग शामिल थे. सभी की तलाश की जा रही है और सभी के आपराधिक इतिहास की भी जांच करवाई जा रही है. जिले के सभी बॉर्डर पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग शुरू करा दी गई है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.