The issue of booths and shops in Mohali's motor market was raised in Parliament

संसद में उठा मोहाली की मोटर मार्केट में बूथ और दुकानों का मुद्दा

The issue of booths and shops in Mohali's motor market was raised in Parliament

The issue of booths and shops in Mohali's motor market was raised in Parliament

The issue of booths and shops in Mohali's motor market was raised in Parliament- मोहाली। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) द्वारा एस.ए.एस. नगर के सेक्टर-65 में गांव कम्बाली के नजदीक मोटर मैकेनिकों को दिए जाने वाले बूथों/दुकानों के नंबरों की ड्रॉ प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

इस प्रोजेक्ट को रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) में पंजीकृत करवाने के लिए गमाडा ने जनवरी 2025 में आवेदन किया था और रेरा से पंजीकरण होने के बाद इन बूथों और दुकानों के आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे। यह पहल अलॉटमेंट प्रक्रिया को सुचारू बनाने और व्यावसायिक स्थलों के आवंटन में पारदर्शिता को विश्वसनीय बनाने हेतु गामाडा के प्रयास का हिस्सा है।

सूबे के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने यह जानकारी विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नकाल में एक सवाल के जवाब में दी। उन्होंने बताया कि आवंटन पत्र नियामक आवश्यकताओं का पालन करते हुए औपचारिक रूप से रेरा में पंजीकृत होने के बाद जारी किए जाएंगे।

यह जानकारी वे विधायक कुलवंत सिंह द्वारा मोहाली में गमाडा द्वारा बनाई गई मोटर मार्केट के आवंटन से संबंधित उठाए गए सवाल के जवाब में दे रहे थे। मुंडियां ने कहा कि इस परियोजना को रेरा से पंजीकृत करवाने के लिए गमाडा द्वारा आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है और रेरा से पंजीकरण प्राप्त होते ही आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे।