कानपुर में बीच सड़क पर दारोगा ने दो लड़कों को बाल पकड़कर खींचा, फिर बरसाए दे दनादन डंडे
Kanpur Inspector Viral Video
Kanpur Inspector Viral Video: कानपुर पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. कभी दुकान में घुसकर व्यापारियों को धमकाना और थप्पड़ मारना तो कभी राह चलते लोगों पर लाठियां भांजना. इस बार भी कानपुर नगर में तैनात एक दारोगा ने बीच सड़क पर दो युवकों को रॉड से बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं दोनों के बाल खींच-खींचकर पिटाई की. दोनों रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन दारोगा जी को दया नहीं आई. इस दौरान किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल आरोपी दारोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इसी बीच दारोगा साहब वहां पहुंच गए और दे दना-दन युवकों पर रॉड बरसाने लगे. वायरल वीडियो में जो दारोगा युवकों की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनकी पहचान नवाबगंज चौकी के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई.
नवाबगंज चौकी इंचार्ज है आरोपी दारोगा
वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक सब्जी की दुकान पर दो युवक आपस में लड़ रहे थे, तभी दारोगा सुरेंद्र सिंह मौके पर आए और रॉड लेकर दोनों को पीटने लगे. नवाबगंज चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह से जब युवकों ने अपना कसूर पूछा तो वह कुछ बताने के बजाए बाल खींचकर दोनों से पूछने लगे कि मुझसे सवाल करोगे?
DCP ने दिए जांच के आदेश
वहीं दारोगा द्वारा युवकों की पिटाई का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो DCP सेंट्रल आर. एस गौतम ने वीडियो का संज्ञान लिया और मामले की जांच ACP कर्नलगंज महेश कुमार को सौंपी. DCP सेंट्रल आर. एस गौतम ने कहा कि वायरल वीडियो में एक दारोगा दो युवकों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. दारोगा नवाबगंज चौकी में तैनात हैं. उन्होंने इस तरह से युवकों की पिटाई क्यों की, फिलहाल जांच-पड़ताल की जा रही है
यह पढ़ें:
रामपुर में आंबेडकर के नाम का बोर्ड लगाने पर विवाद, पुलिस पर गोली चलाने का आरोप, एक व्यक्ति की मौत