उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 5 घंटों की मशक्कत के बाद बोरवेल से मासूम को निकाला बाहर, रेस्क्यू के बाद अस्पताल में कराया भर्ती
6 Year Old Boy Fell in Borewell
6 Year Old Boy Fell in Borewell: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जेल में एक 6 साल का बच्चा खेलते समय बोरवेल(Borewell) में गिर गया. बताया जा रहा है कि बोरवेल करीब 60 फीट गहरा(Borewell about 60 feet deep) है. लोगों को जैसे ही बच्चे के बोरवेल में गिरने के बारे में पता चला तो हड़कंप मच गया. बोरवेल से लगातार बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. यह बोरवेल हापुड़ नगर पालिका के सरकारी नलकूप(government tube well) का है. करीब 4-5 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, हापुड़ के मोहल्ला फूल गढ़ी में एक बच्चा खेल रहा था. उसी दौरान 6 वर्षीय बच्चा करीब 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. यह बोरवेल नगर पालिका का है, जो खराब होने के बाद बंद नहीं किया गया था.
बोरवेल से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. घटना के बारे में पता चलते ही तुरंत जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी गई. सूचना पर तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान शुरू कराया. बोरवेल में गिरे मूक-बधिर बच्चे को 4-5 घंटे तक रेस्क्यू के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया. इस बचाव अभियान में एनडीआरएफ की टीम ने जिम्मेदारी संभाली.
पहले भी बोरवेल में गिर गया था 8 साल का बच्चा / 8 year old child had fallen in borewell earlier also
बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के बैतूल में बोरवेल में बच्चा गिर गया था. वहां बच्चा 55 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था. घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीमों ने रेस्क्यू शुरू कराया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार अपडेट लेते रहे थे.
यह घटना बैतूल के ग्राम माड़वी में हुई थी. रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम को भी बुलाया गया था. आठ साल के बच्चे के बोरवेल से निकालने के लिए एसडीईआरएफ की टीम की भी मदद ली गई थी. इसके साथ ही भोपाल, नर्मदापुरम और हरदा से SDRF की टीम रवाना बुलाई गई थी.
यह पढ़ें:
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2023; इस डेट से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां से डाउनलोड कर लें शेड्यूल
यूपी के बिजनौर में प्यार-तकरार फिर पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाने आकर कहा..
नोएडा में अस्थाई लिफ्ट टूटी, 25वीं मंजिल से गिरकर इंजीनियर की मौत