The innocent people of Punjab are feeling cheated
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

पंजाब की भोली-भाली जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है

Rajnish Dhiman

BJP प्रभारी रजनीश धीमान ने साँझा की जानकारी, पढ़े पूरी रिपोर्ट  

लुधियाना 28 नवंबर, 2022The innocent people of Punjab are feeling Cheated
 
भाजपा (BJP) पंजाब के कार्यकारिणी सदस्य जिला फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) व जिला मलेरकोटला (Malerkotla) के प्रभारी (Incharge) रजनीश धीमान (Rajnish Dhiman) ने बताया की पंजाब सरकार (Govt. of punjab) ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर कहा है कि वह तुरंत प्रभाव से अपने क्षेत्र में शामलात और जुमला मुश्तरका मालिकान जमीनों (Shamlat Lands) का इंतकाल संबंधित ग्राम पंचायतों के नाम दर्ज कराएं।
भाजपा नेता रजनीश धीमान ने बताया की पंजाब सरकार द्वारा जुमला मुश्तरका मालिकान जमीनों को शामलात जमीन के रूप में पंचायतों की संपत्ति बना दिए जाने के साथ ही उन पर बने भवन, बड़ी इमारतें, आवास, फार्म हाउस, व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी पंचायत की संपत्ति का हिस्सा हो जाएंगे। पंचायतों और नगर काउंसिल के नाम दर्ज होने के बाद इन जमीनों के कब्जा धारकों को उनके भवनों आदि का मलबा हटाने के नोटिस जारी करेंगी। अगर कब्जा धारकों ने जमीन से कब्जा नहीं छोड़ा तो यह सारे निर्माण स्वत: ही पंचायत की संपत्ति हो जाएंगे।
भाजपा नेता का कहना है कि पंचायत की मालकियत वाली जमीनों का कब्जे छुड़ाकर पंचायतों को सुपुर्द किया जाएगा। जिससे पंजाब की भोली-भाली जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है और दिन रात टेंशन में सरकार को कोस रही है। 
भाजपा नेता ने जानकारी देते हुए बताया की राज्य सरकार ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान पंजाब विलेज कॉमन लैंड (रेगुलेशन) संशोधन बिल-2022 (Punjab Village Common Land (Regulation) Amendment Bill-2022) को सर्वसम्मति से पास कर दिया था। अब राज्य सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर कहा है, कि वह तुरंत प्रभाव से अपने क्षेत्र में शामलात और जुमला मुश्तरका मालकान जमीनों का इंतकाल संबंधित ग्राम पंचायतों के नाम दर्ज कराएं।
भाजपा नेता रजनीश धीमान ने कहा की इस आदेश से पंजाब भर में ऐसे हजारों लोग प्रभावित होंगे जिन्होंने इस प्रकार की जमीन की मलकियत अपने नाम करवा रखी है।