मोहाली में कोरोना के बढ़ते केसों ने जिला प्रशासन की बढ़ाई चिंता

मोहाली में कोरोना के बढ़ते केसों ने जिला प्रशासन की बढ़ाई चिंता

मोहाली में कोरोना के बढ़ते केसों ने जिला प्रशासन की बढ़ाई चिंता

मोहाली में कोरोना के बढ़ते केसों ने जिला प्रशासन की बढ़ाई चिंता

जिले में सक्रिय मरीज हुए 18, बुधवार को चार मरीज आए सामने

मोहाली। वीआईपी जिले में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। बुधवार को चार लोग कोरोना संक्रमित हुए। इसके साथ ही जिल में सक्रिय मरीजों की गिनती फिर 18 हो गई है। जो‌ कि जिला प्रशासन के लिए खतरे की घंटी है। डीसी अमित तलवार ने लोगों से अपील की है कि बीमारी को मात देने के लिए 12 से अधिक उम्र के लोग पहल के आधार कोरोना टीकाकरण करवाएं। जिन लोगों को बूस्टर डोज डयू चल रही है। वह भी इसमें किसी भी तरह की कोताही न करे। सरकारी अस्पताल में टीकाकरण फ्री हो रहा है। सेहत विभाग की तरफ से स्टाफ तैनात किया यगा ।उन्होंने कहा‌ कि महामारी का डर अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में जहां तक हो सके महामारी से बचने के लिए  उप‌ाय करते रहें। जानकारी के मुताबिक बुधवार को कोरोना संबंधी जांच के लिए कुल 472 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह मरीज जिले के विभिन्न हिस्सों से आ रही है। हालांकि अभी तक कोई भी मरीज जिला सिविल अस्पताल में भरती नहीं है। हालांकि प्रशासन की तरफ से स्पेशल कोविड वार्ड गठित कर दिया है। ताकि कोरोना यदि कहर मचाता है तो उसे बचा जा सके। इसके अलावा पूरो इलाके में जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। याद रहे है कि  जिले में अभी तक 95729 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 94563 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 1148 लोग संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं।