The impact of cyclonic storm Biparjoy moving towards Gujarat will be seen in Himachal Pradesh as well, possibility of thunderstorm, heavy rain and hailstorm

गुजरात की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिलेगा, आंधी-तूफान भारी बारिश ओलावृष्टि की संभावना

The impact of cyclonic storm Biparjoy moving towards Gujarat will be seen in Himachal Pradesh as well, possibility of thunderstorm, heavy rain and hailstorm

The impact of cyclonic storm Biparjoy moving towards Gujarat will be seen in Himachal Pradesh as wel

शिमला:गुजरात की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। इसी वजह से मौसम विभाग ने प्रदेश में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। तूफान के कारण राज्य में मौसम खराब होने के आसार बने हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बिपरजॉय लगभग 145 किमी की रफ्तार से गुरूवार दोपहर तक सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने हिमाचल को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हिमाचल में 40 किलोमीटर तक प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी की चेतावनी दी है।

हिमाचल में जारी किया गया येलो अलर्ट

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात में अपना असर तो दिखा ही रहा है साथ ही में यह हिमाचल पर भी अपना प्रभाव छोड़ सकता है। इसे देखते हुए मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में आज भारी बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान जताया है। उन्होंने राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। कई क्षेत्रों में रुक-रुक बारिश हो रही है। मौसम विभाग में हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में अगले 20 जून तक बारिश होने के आसार जताए हैं।

आने वाले दिनों में बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग शिमला ने कहा कि अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ थोड़ा कमजोर पड़ेगा, लेकिन 18 जून को फिर से प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश की संभावना है। वहीं, अभी हिमाचल में में अभी मानसून ने दस्तक भी नहीं दी। इससे पहले ही बारिश पहाड़ों को खूब भिगो रही है। प्रदेश में मई के महीने में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। मई के महीने में हुई बारिश ने पिछले 20 साल के रिकॉर्ड तोड़े हैं।

5 डिग्री तक तापमान में हुई कमी

प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तीन दिन पहले तक प्रदेश के 13 शहरों का पारा 30 डिग्री पार और ऊना का तापमान 40 डिग्री हो गया था। वहीं, आज मौसम में बदलाव हुआ जिससे अधिकांश शहरों के तापमान में 5 डिग्री तक की कमी आई है। ऊना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से लुढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस रह गया है।