मैं कसम खाता हूं अब कोई अपराध नहीं करूंगा… थाने पहुंचकर हिस्ट्रीशीटर ने किया सरेंडर
History Sheeter Surrendered
History Sheeter Surrendered: बिजनौर: जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी है और CM योगी ने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए छूट दे रखा है तब से प्रदेश भर के अपराधियों के भीतर कानून का डर बैठ गया है। कभी एनकाउंटर के डर से तो कभी घर पर बुल्डोजर चलने के डर से अपराधी पुलिस के सामने सरेंडर कर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की भीख मांगते नजर आ रहे है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है। जहां आज सुबह एक शातिर चोर ने थाने में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इस दौरान वह पुलिस से दोबारा अपराध न करने की बात कर रहा है।
एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज / filed more than a dozen cases
आपको बता दे कि जिले में चोरी व छिनौती के करीब एक दर्जन से ज्याद मुकदमों में वांछित चल रहे आरोपी जाहिद ने बुधवार की सुबह जिले के शहर कोतवाली में पत्नी व बच्चों के साथ पहुंचकर सरेंडर करने के साथ गिरफ्तार न करने व उसे छोड़ देने की गुहार लगाने लगा। जिस पर प्रभारी निरक्षक नरेंद्र गौड़ ने उसे हिदायत देते हुए प्रतिदिन थाने में हाजिरी लगाने का निर्देश देने के साथ दुबारा अपराध करने पर कार्रवाई करने का हिदायत दिया।
अल्लाह की कसम साहब, अब चोरी नहीं करूंगा / I swear to Allah, I will not steal anymore
सरेंडर करने के दौरान हिस्ट्रीशीटर जाहिद ने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर कहा कि अल्लाह और अपने बच्चों की कसम खा कर कहता हूं साहब आज के बाद चोरी नहीं करूंगा। आज से मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन करूंगा। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अभी तो हम तुम्हें छोड़ रहे है लेकिन हम तुम्हारी मूवमेंट पर नजर रखेंगे। अगर तुम दोबारा से अपराध करते दिखे तो हम तुम्हें गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे और अगर सही काम किए और अपराध से दूरी बना लोगे तो तुम्हारी मदद करेंगे।
यह पढ़ें:
यूपी के बरेली में जमीन पर कब्जे को लेकर हुई फायरिंग, तीन की हत्या; मौके पर कई थानों की पुलिस