एक हफ्ते सूरज की तपिश करेगी बेहाल, 44.2 डिग्री पारे में स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही परेशानी
- By Vinod --
- Sunday, 19 May, 2024
The heat of the sun will be unbearable for a week
The heat of the sun will be unbearable for a week- चंडीगढ़/पंचकूला। ट्राईसिटी में आसमान से बरस रही आग बाशिंदों को एक हफ्ता और परेशान करेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 25 मई तक भीषण गर्मी के हालात बने रहेंगे। इस बीच बच्चों को हीट वेव खतरा हो सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दिन की शुरुआत सूरज की तपिश से हुई। सुबह 9 बजे से तापमान बढ़ना शुरू हुआ और 12 बजे के बाद 40 डिग्री और कुछ ही समय बाद 44 डिग्री के पार चला गया। छुट्टी का दिन होने की वजह से लोग गर्मी की तपिश से बचने के लिए घरों में कैद रहे। चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 44.2 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आस पास रिकार्ड किया गया। गर्मी में लोग ने दोपहर 12 बजे के बाद घरों या कार्यालयों से निकलना बंद कर दिया है।
हरियाणा सरकार ने जारी किया पत्र
प्रदेश में गर्मी के भीषण हालात को देखते हुए विद्यालय शिक्षा निदेशालय को प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को हीट वेव के खतरे को भांपते हुए रविवार को पत्र जारी करना पड़ा। सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है कि उपायुक्त गर्मी के हालात को देखते हुए देखते हुए स्कूलों में छुट्टियोंं की घोषणा कर सकेंगे। 31 मई तक जिला उपायुक्त इस संबंध में फैसला ले सकेंगे।