ट्रेन में बिगड़ी कैंसर पेशेंट की तबीयत, रेलवे की तत्परता से ऐसे बची जान
ट्रेन में बिगड़ी कैंसर पेशेंट की तबीयत, रेलवे की तत्परता से ऐसे बची जान
नई दिल्ली। राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक कैंसर मरीज की चलती ट्रेन में अचानक तबीयत ख़राब होने लगी। जब मरीज की तकलीफ बढ़ गई और और उसकी सांस टूटने लगी तो तुरंत ही परिजनों द्वारा इसकी जानकारी रेलवे को दी गई जिसके बाद मामले की सूचना भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के संज्ञान में आई। जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने युद्धस्तर पर मरीज की जान बचने का काम शुरू किया। नतीजा ये रहा कि समय पर मेडिकल सहायता मिलते ही मरीज की जान बच गई।
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनल से चढ़कर हज़रत निजामुद्दीन जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के कोच में सफर कर रहे कैंसर मरीज 67 वर्षीय बालकराम की तबीयत चलती गाड़ी में ख़राब होने लगी। जब उनकी हालत ज़्यादा ख़राब हो गई तो परिवार के लोगों ने रात 11 :30 बजे पर भोपाल रेल मंडल से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी। रेलवे अधिकारियों को जैसे ही पता लगा कि यात्री की हालत ख़राब और नाज़ुक है और देर करने की स्थिति में ये और बिगड़ सकती है तो अधिकरियों ने युद्ध स्तर पर काम करना शुरू कर दिया।
इटारसी में दी गई ऑक्सीजन
गाड़ी जलगांव स्टेशन से निकल चुकी थी और अगला स्टॉप भोपाल स्टेशन था। मंडल के अधिकारी को जानकारी मिलते ही सीनियर डीसीएम ने तेज़ी दिखाते हुए गाड़ी को इटारसी स्टेशन पर रोकने की पूरी व्यवस्था की। इस दौरान रेलवे अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और और मरीज को तुरंत मेडिकल ऑक्सीजन मुहैया करवाई गई। फ़िलहाल मरीज की हालत ठीक है और वे अस्पताल में कुछ दिनों के लिए भर्ती हैं।