प्रधान पति ने महिला डॉक्टर को पहले दिया शादी का झांसा, फिर बनाया हवस का शिकार; हुए गिरफ्तार
Raped on the pretext of marriage
Raped on the pretext of marriage: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को रेप करने के आरोप में 42 साल के मिंटू उर्फ सुनील गिरफ्तार किया है. मिंटू पर आरोप है कि उसने टीला मोर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में क्लिनिक चलाने वाली 32 साल की डॉक्टर से रेप किया था.
शालीमार गार्डन एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सुनील दो साल पहले महिला के क्लीनिक पर आया था और उससे दोस्ती की थी. महिला ने शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुनील ने उससे शादी करने का वादा किया था. महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का हवाला देते हुए एसीपी ने कहा कि इस बहाने सुनील ने उसका यौन और आर्थिक शोषण किया.
'आरोपी ने आपत्तिजनक तस्वीरें खींची'
एसीपी ने आगे कहा, इस दौरान उन्होंने कुछ वीडियो बनाए और आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींची. पुलिस ने बताया कि उसने कई बार डॉक्टर को उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. शनिवार की रात सुनील उसके फ्लैट पर पहुंचा और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. जब महिला की बेटी ने आरोपी का विरोध किया, तो उसने उसके साथ छेड़छाड़ और पिटाई की.
'376, 354 और POCSO अधिनियम के तहत FIR दर्ज'
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने कहा, शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को बागपत जिले के भेड़ापुर ग्राम प्रधान के पति सुनील को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 354 और POCSO अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह पढ़ें:
यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार, नोएडा पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के बाद की कार्रवाई
डूंगरपुर केस: सपा नेता आजम खान दोषी करार, 18 मार्च को सुनाई जाएगी सजा
यूपी में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, जानिए आपकी सीट पर कब होगी वोटिंग