दूल्हे के फूफा को नहीं मिली पनीर की सब्जी तो शादी में हुआ घमासान, जमकर चले लात घूंसे, video वायरल
Baghpat Wedding Video
बागपत। Baghpat Wedding Video: शादी समारोह में खाने में पनीर न मिलने पर बराती भड़क गए। इसी को लेकर घराती व बारातियों के बीच लात-घूसे चले। इतना ही नहीं चारपाई के पाये से भी प्रहार किया गया। पुलिस ने लाठी फटकारकर भीड़ को खदेड़ा। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से बुधवार को बागपत शहर में बरात आई थी। मैरिज होम में शादी का कार्यक्रम था।
युवकों से हो गई कहासुनी / There was an argument with the youth
खाने में पनीर न मिलने पर कुछ बरातियों ने खाना परोस रहे युवकों से कहासुनी की। उसी समय डीजे पर मनमर्जी गाना न बजाने व डांस करने को लेकर बरातियों ने गाली-गलौज की। दुल्हन पक्ष के लोगों के समझाने के बाद भी बराती शांत नहीं हुए। इसी को लेकर घराती व बरातियों में झगड़ा हो गया। उनके बीच लात-घूसे, डंडे और चारपाई का पाये चले। जमीन पर गिरा-गिराकर पिटाई की गई। इसमें कई लोग चोटिल हुए। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।
पुलिस युवकों को ले गई थाने / Police took the youth to the police station
तीन-चार युवकों को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले जाने लगी। दोनों पक्षों के लोगों के अनुरोध पर पुलिस ने उनको छोड़ा। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि शादी समारोह में मामूली विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में सुलह-समझौता हो गया है। झगड़े के समय किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की।
यह पढ़ें: