फेरे के दौरान दूल्हे को आया दौरा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, लौटी बरात
Wedding Procession Returned
Wedding Procession Returned: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक दूल्हा फेरे लेते वक्त अचानक चक्कर खाकर नीचे गिर गया. मौके पर मौजूद परिजनों ने उसे पानी पिलाया और होश में लेकर आए. इस घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. परिजनों ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं मानी और बारात बिन दुल्हन के ही वापस लौट गई.
फेरे लेते वक्त चक्कर खाकर गिरा दूल्हा (The groom fell after getting dizzy while taking rounds)
यह घटना मूसानगर थाना क्षेत्र के चपरघाटा गांव में हुई. यहां रहने वाली सपना की शादी धर्मपुर के रहने वाले युवक से हो रही थी. बारात तय समय पर 24 जून शनिवार शाम पहुंच गई. फिर बारात का स्वागत सत्कार और द्वारचार हुआ. इसके बाद वरमाला की तैयारी हुई और दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंच गए. हर तरफ खुशियों का माहौल था परिवार और रिश्तेदार दावत का मजा लूट रहे थे.
खाने-पीने के बाद दूल्हे को फेरों के लिए मंडप लाया गया. दो फेरे लेने के बाद दूल्हा चक्कर खाकर नीचे गिर गया. बड़ी मुश्किल से उसे पानी डालकर होश में लाया गया लेकिन दुल्हन ने इसके बाद शादी ने इनकार कर दिया. सुबह तक दुल्हन को मनाने का प्रयास चलता रहा लेकिन बावजूद उसके दुल्हन नहीं मानी और बारात बिन दुल्हन के ही वापस लौट गई.
बिन दूल्ह लिए वापस लौटी बारात (The wedding procession returned without a bridegroom)
इस घटना के बाद दूल्हे और दुल्हन के परिवार वालों ने सहमति के साथ शादी को तोड़ने का फैसला किया. किसी भी तरफ से पुलिस को इस मामले की कोई सूचना नहीं दी गई. बताया जा रहा है कि दौरा पड़ने से दूल्हा चक्कर खाकर बेहोश हुआ था. दुल्हन के परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को काफी समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं मानी.
वहीं दूल्हे पक्ष के लोगों ने बताया कि अचानक उनका बेटे चक्कर खाकर नीचे गिर गया. इस पर दुल्हन से शादी तोड़ दी. इस बात से उन्हें काफी निराशा हुई है. वहीं गांव में इस शादी के टूटने की चर्चा जोरों पर है. लोग तरह- तरह के कयास लगा रहे हैं.
यह पढ़ें:
यूपी में बने रोबोट ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दुबई, अमेरिका और यूरोप में हो रहे निर्यात
यूपी के सरकारी स्कूलों में फिर बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टी, जानें- कब खुलेंगे स्कूल
बरेली में जीभ के ऑपरेशन की जगह बच्चे का किया खतना, डॉक्टर पर धर्म परिवर्तन का आरोप