अपनी शादी में दूल्हे को डांस करना पड़ा महंगा, हाथ से निकल गई दुल्हन
- By Vinod --
- Wednesday, 27 Apr, 2022
The groom had to dance in his marriage expensive, the bride got out of hand
बुलढाणा। मंडप सजा था, डीजे बज रहा था, बारात लडक़ी के द्वार पर पहुंची और दूल्हा कार से उतरकर दोस्तों के साथ डांस करने लगा। डीजे की धुन पर उसका डिस्को-डांस इतना लंबा चला कि लडक़ी का पिता नाराज हो गया और शादी में पहुंचे एक अन्य लडक़े को बुलाकर उसे अपनी बेटी सौंप दी।
यह कहानी सुनने में फिल्मी नजर आ रही है, लेकिन इसमें सच्चाई है। घटना महाराष्ट्र में बुलढाणा जिले के मलकापुर पंगरा गांव में 24 अप्रैल को हुई। लडक़ी के पिता का आरोप है कि दूल्हा शराब के नशे में धुत था, इसलिए उसने अपनी बेटी की शादी किसी और से कर दी।
लडक़े के पिता का यह भी कहना है कि बारात मुहूर्त निकलने के बाद शाम 4:00 बजे द्वार पर पहुंची और दूल्हा रात 8 बजे तक डांस करता रहा। देर से आने का कारण पूछा गया तो बाराती मारपीट पर उतर आए। इसके बाद लडक़ी वालों ने दूल्हे समेत लडक़े वालों की जमकर पिटाई की और फिर उन्हें बिना खाना खिलाए भगा दिया।
लडक़े के पिता ने बताया कि द्वार पर बारात आ चुकी थी और अगर शादी नहीं होती तो बड़ी बदनामी होती। ऐसे में मामला पंचायत के पास पहुंचा। इसमें तय हुआ कि इसी मंडप में लडक़ी की शादी होगी, लेकिन किसी और से।
इसके बाद तलाश शुरू हुई और बारात में शामिल एक लडक़ा, लडक़ी के पिता को भा गया। पिता ने अपनी झोली फैलाई और कुछ ही देर में लडक़ा भी शादी करने को तैयार हो गया। खास यह है लडक़ा और लडक़ी अच्छे दोस्त भी हैं।
द्वार से लौटाए गए दूल्हे ने भी अगले दिन एक दूसरी लडक़ी के साथ शादी कर ली। उसने कहा- जोडिय़ां ऊपर से बनती हैं। जिसकी जहां होनी होती है वहीं होती है।
द्वार से लौटाए गए दूल्हे ने भी अगले दिन एक दूसरी लडक़ी के साथ शादी कर ली। उसने कहा- जोडिय़ां ऊपर से बनती हैं। जिसकी जहां होनी होती है वहीं होती है।
दूसरे वर को पाकर दुल्हन प्रियंका बहुत खुश है। उसने कहा, ‘गनीमत है जो पहले ही पता चल गया कि दूल्हा शराबी है। वह नाच रहा था और मैं वरमाला लेकर घंटों खड़ी रही। बारात में उसकी हरकत से हमारा पूरा परिवार आहत था। अच्छा हुआ कि उसकी सच्चाई वक्त से पहले सामने आ गई।’
शादी के मंडप से भगाए जाने के बाद पहले दूल्हे ने भी अगले दिन एक दूसरी लडक़ी से धूमधाम से शादी की। हालांकि, इस शादी से पहले उसने डांस नहीं किया और न ही उसके दोस्तों और रिश्तेदारों ने शराब पी। दूल्हे ने कहा कि जोडिय़ां भगवान बनाता है और जहां, जिसकी शादी होने वाली होती है वहीं होती है।