सात फेरों से पहले दूसरी लड़की संग दूल्हे ने कर दिया कांड, शादी वाले दिन दुल्हन ने पकड़ लिया माथा

सात फेरों से पहले दूसरी लड़की संग दूल्हे ने कर दिया कांड, शादी वाले दिन दुल्हन ने पकड़ लिया माथा

Bridegroom Ran Away With His Girlfriend

Bridegroom Ran Away With His Girlfriend

महाराजगंज:  Bridegroom Ran Away With His Girlfriend: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज(Maharajganj) से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल शादी होने से कुछ देर पहले ही दुल्हे ने दूसरी लड़की के साथ हरकत कर दी. मामले की जानकारी जैसे ही लड़के की होने वाली दुल्हन को पता चली तो उसके होश फाख्ता हो गए. 

शादी की थी तैयारी (was preparing for marriage)

यूपी के नोतनवा थाना इलाके से परसामलिक थाना में बरात आने वाली थी. लकड़े और लड़की पक्ष की तरफ से शादी से सभी तैयारी पूरी की जा चुकी थी. लेकिन, तभी लड़के की एक करतूत से तैयारी पर पानी फिर गया. दुल्हे द्वारा दूसरी लड़की के साथ किए गए कांड के बारे में सुनकर दुल्हन ने अपना सिर पकड़ लिया. 

ये किया कांड (did this scandal)

बारात निकले से पहले ही दूल्हा अपनी प्रेमिका को लेकर मौके से फरार हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही दोनों ही पक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई. वहीं दुल्हन के परिजनों की बैचनी बढ़ने लगी. दुल्हे और दुल्हन के परिजनों के बीच फोन पर बात हुई लेकिन इससे कोई बात नहीं बनी.

दोनों पक्षों के बीच हुई मुंह-बहस (argument between the two sides)

मिली जानकारी के अनुसार लड़के की करतूत के बाद, लड़की पक्ष के कुछ जिम्मेदार लोग लड़के के घर पहुंचे. इस बीच दूल्हा और दुल्हन पक्ष में तनाव बढ़ने लगा. दोनों पक्षों के बीच गहमा-गहमी होने लगी. शादी में हुए खर्च के बारे में दोनों पक्षों के बीच में बात चली. कुछ देर बाद चली इस बातचीत के दौरान शादी में हुए खर्च को वापस करने की सहमती बनी है. काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की बात सामने आ रही है. 

यह पढ़ें:

12वीं की परीक्षा में बीजेपी नेता की बेटी के कम आए नंबर, गोली मारकर की आत्महत्या

बेवफाई के शक में सोती हुई बीवी का गला काटकर उतारा मौत के घाट, गटर में छिपा दी लाश

घर में आग लगने से भीषण हादसा, चार बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया दुख



Loading...