मतदाताओं से किए जा रहे वादों का ग्राफ बढ़ा
- By Vinod --
- Thursday, 23 May, 2024
The graph of promises being made to voters increased
The graph of promises being made to voters increased- चंडीगढ़ (आदित्य शर्मा)। चंडीगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सियासी भागौड़ चुनाव की घड़ी नजदीक आते ही जैसे जैसे रफ्तार पकड़ रही है वहीं प्रत्याशियों के चुनावी वादों का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि पार्टियों के नेता और प्रत्याशियों का पोलिंग बूथों पर प्रचार भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ऐसे में प्रत्याशियों की तरफ से मतदाताओं से किए जा रहे वादों का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। उधर, सेक्टर 32, 33, 34 और सेक्टर 35 में भी कुछ इस तरह का माहौल है। चुनावी घड़ी नजदीक आते ही यहां भी वादों की झड़ी लगी हुई है।
एक तरफ जहां जहां बैठकों का दौर लगातार जारी है तो वहीं मतदाता भी प्रत्याशियों की बैठकों में खुल कर अपनी बात रख रहे हैं। अर्थ प्रकाश की ओर से आज बात होगी इन 23 पोलिंग स्टेशनों की जहां अनुमानित आबादी के 21256 मतदाता 1 जून को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 10627 महिलाएं, 10628 पुरूष और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। क्रमश: कल पढ़े सेक्टर 36, 37, 38 व 39 का ब्यौरा।