The grandson eloped with his grandmother!

दादी को भगा ले गया पोता !

The grandson eloped with his grandmother!

The grandson eloped with his grandmother!

The grandson eloped with his grandmother!- करनाल (शैलेन्द्र जैन)I जिला में प्यार का एक अनोखा मामला  चर्चा का विषय बना हुआ है जहां  पर एक युवक पर रिश्ते में लगती दादी को भगाकर ले जाने का आरोप है, बात में कितनी सत्यता है अभी कुछ कहा नहीं  जा सकता। बताया जा रहा है की दोनों रिश्ते में दादी और पोता लगते हैं  महिला करीब 40 साल की बताई जा रही है और  जबकि युवक 20 साल का है । इस मामले को लेकर, युवक का परिवार एसपी के पास फरियाद लेकर पहुंचा है और कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है की 20 साल का युवक तीन महीने से लापता है और उधर महिला भी घर से गायब है । महिला पांच बच्चों की मां बताई जा रही है । महिला के घरवालों ने आरोप लगाया है कि युवक उनकी बहू  को लेकर फरार है । उधर, युवक के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा तीन महीने से लापता है और अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है ।  मिली जानकारी जानकारी के मुताबिक , महिला के घर से 7-8 लाख रुपये के गहने भी गायब हैं।

युवक के परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है और कहा कि महिला के परिजन उस पर  झूठे आरोप लगा रहे हैं । पहली बार महिला 29 अक्टूबर को घर से लापता हो गई थी लेकिन दो दिन बाद मिल गई थी ।   11 नवंबर को महिला फिर से लापता हो गई और अब तक दोनों का कोई  सुराग नहीं लगा है।  युवक के भाई ने बताया कि महिला के परिवार वाले उसके भाई पर भगाने के आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने परिवार के साथ मारपीट की और अब वह घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां ठहरे  हैं, और  महिला के परिजन उनसे  7-8 लाख रुपये के गहनों का पैसा उनसे मांग रहे हैं ।