The Governor inaugurated the free 'acupuncture treatment' camp

Himachal :राज्यपाल ने नि:शुल्क ‘एक्यूपंक्चर चिकित्सा’ शिविर का शुभारंभ किया

Governor-inaugurating-free-

The Governor inaugurated the free 'acupuncture treatment' camp

The Governor inaugurated the free 'acupuncture treatment' camp: शिमला। राज्यपाल एवं हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल ने आज राज्य रेडक्रॉस भवन में दो दिवसीय नि:शुल्क ‘एक्यूपंक्चर चिकित्सा’ शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का आयोजन हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस शाखा द्वारा अखिल भारतीय एक्यूपंक्चर फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष जानकी शुक्ला भी उपस्थित थी।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि राज्य रेडक्रॉस सोसायटी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी इस प्रकार के एक्यूपंक्चर शिविर का आयोजन किया गया था जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया था। शिविर की सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी शिविर का अयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में प्रसिद्ध एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि एक्यूपंक्चर उपचार की एक प्रभावी प्राकृतिक पद्धति है।

राज्यपाल के सचिव एवं राज्य रेडक्रॉस के महासचिव सीपी वर्मा और रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : गोकुल बुटेल ने युवाओं से हिमाचलियत को जीवंत बनाए रखने का आह्वान किया

 

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : राज्य सरकार किसी भी सूरत में किसानों को उजडऩे नहीं देगी-मुख्यमंत्री