The governor flagged off the mobile health van

राज्यपाल ने मोबाइल हेल्थ वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Himachal-Pradesh-Governor

The governor flagged off the mobile health van

The governor flagged off the mobile health van : शिमला। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने आज राजभवन से दो मोबाइल हेल्थ वैन को झंडी (Flagged off mobile health van) दिखाकर रवाना किया। राज्यपाल राज्य रेडक्रॉस सोसायटी (red cross society) के अध्यक्ष भी है। यह वैन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से राज्य रेड क्रास को हिमाचल प्रदेश के चंबा और सिरमौर जिलों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं।

वाहन में ये सुविधाएं उपलब्ध / These facilities are available in the vehicle

इन वाहनों में सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम (central oxygen system) , 80 लीटर भण्डारण क्षमता का रेफ्रिजरेटर, इलेक्ट्रिक कूलर, एग्जामिनेशन काउच, इलेक्ट्रिक सक्शन मशीन, माइनर सर्जरी सेट, नेब्युलाइजर, 12 चैनल क्षमता की ईसीजी मशीन, स्टेरलाइजर, डीफिब्रिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।

मोबाइल स्वास्थ्य सेवाएं समय की मांग : राज्यपाल / Mobile health services need of the hour: Governor

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि मोबाइल स्वास्थ्य सेवाएं (mobile health services) समय की मांग है और यह वैन वर्तमान स्थिति में बहुत कारगर साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है और यहां प्राथमिक उपचार के लिए यह वैन काफी लाभप्रद साबित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य रेडक्रॉस के माध्यम से उनका प्रयास है कि प्रदेश के हर जिले में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध हों।

राज्यपाल ने किया मोबाइल हेल्थ वाहनों का निरीक्षण / Governor inspected mobile health vehicles

राज्यपाल ने इन मोबाइल हेल्थ वाहनों का निरीक्षण (Inspection of Mobile Health Vehicles) भी किया और इनमें लोगों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी ली। राज्यपाल के सचिव एवं राज्य रेडक्रास के महासचिव राजेश शर्मा (Red Cross General Secretary Rajesh Sharma) भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें ...

ये भी पढ़ें ...