The government's priority is to provide better health facilities to every person in the state: Dr. Dhaniram Shandil

Himachal : प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता: डॉ. धनीराम शांडिल

Dr. Shandil listening to the problems of the people in Jabli of Kasauli assembly constituency

The government's priority is to provide better health facilities to every person in the state: Dr. D

The government's priority is to provide better health facilities to every person in the state: Dr. Dhaniram Shandil : सोलन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। डॉ. शांडिल आज सोलन जि़ला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के जाबली में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मज़बूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेशभर में 69 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान आरम्भ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति की जाएगी ताकि लोगों को बेहतर उपचार प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कैंसर की रोकथाम तथा उपचार के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि कैंसर पीडि़त मरीजों को प्रदेश में ही कीमोथेरेपी तथा पीड़ाहर सुविधा प्रदान करने के लिए जि़ला अस्पतालों तथा चयनित ‘आदर्श स्वास्थ्य केन्द्रों’ पर ‘कैंसर डे केयर सेंटर’ की स्थापना की जाएगी। इस पहल से जहां कैंसर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी वहीं उनकी धन की बचत भी होगी।  

 डॉ. शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशा के प्रचलन पर पूर्णतया रोक लगाने व युवाओं को इस कुरीति से बचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के निर्देशानुसार प्रदेशभर में नशे के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रतिबंध लगाने में मील का पत्थर साबित होगी।

ये रहे मौके पर मौजूद

इस अवसर पर कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुलतानपुरी, जोगिंद्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, ईशा पाराशर, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनीश धीर, यूथ कांग्रेस के जि़ला महासचिव नितेश ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के नेता संजीव ठाकुर, राजेश ठाकुर, अंकुश सूद, ग्राम पंचायत जाबली के वार्ड सदस्य ओम प्रकार, सुशील अत्री, मोहन दास, ललित अत्री, चमन शर्मा, तहसीलदार कसौली जगपाल सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी सोलन सुरेंद्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारम्भ

 

 

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : प्रदेश सरकार जनता को पारदर्शी शासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री