करनाल व पानीपत के बाद पंचकूला-रोहतक के एग्रो मॉल भी नीलाम करेगी सरकार
करनाल व पानीपत के बाद पंचकूला-रोहतक के एग्रो मॉल भी नीलाम करेगी सरकार
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने पूर्व हुड्डा सरकार के कार्यकाल में बनाए गए सभी एग्रो मॉल को नीलाम करने का फैसला कर लिया है। करनाल तथा पानीपत के एग्रो मॉल की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हरियाणा विधानसभा में विधायक कुलदीप वत्स ने यह मुद्दा उठाया तो कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रदेश के सभी एग्रो मॉल के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जारी की।
कृषि मंत्री ने बताया कि पानीपत व करनाल के एग्रो मॉल निर्माण के समय से ही खाली पड़े थे। जिसके चलते इन्हें मौजूदा स्थिति में ही नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एग्रो मॉल रोहतक व पंचकूला का कुछ हिस्सा नीलाम अथवा अलाट किया हुआ है। बकाया दुकानों तथा मॉल के बकाया हिस्से की नीलामी की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थापना से लेकर आजतक इन मॉल्स का सही इस्तेमाल नहीं हो सका है क्योंकि इनका निर्माण गैर योजनाबद्ध तरीके से किया गया था। जिस समय इन मॉल्स का निर्माण किया तो उस समय भविष्य की योजनाओं को ध्यान में नहीं रखा गया था।