The government blamed the Haryana Roadways strike on the officials, see what is the matter
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

सरकार ने हरियाणा रोडवेज हड़ताल का ठीकरा अधिकारियों के सिर फोड़ा, देखें क्या है मामला

The government blamed the Haryana Roadways strike on the officials, see what is the matter

The government blamed the Haryana Roadways strike on the officials, see what is the matter

चंडीगढ़।  हरियाणा सरकार ने रोडवेज के 5 जीएम को अंडर रूट 7 के तहत चार्जशीट कर दिया  रोडवेज की 2 दिवसीय हड़ताल की सफलता का ठीकरा परिवहन विभाग ने रोडवेज अधिकारियों के सिर पर फोड़ दिया है।  

जानकारी के अनुसार 5 जीएम को अंडर रूट 7 के तहत चार्जशीट किया गया है। इन जीएम में फरीदाबाद के जीएम राजीव नागपाल, सिरसा के आरएस पुनिया, पलवल के सुरिंदर सिंह, हिसार के एचसीएस राहुल मित्तल और चरखी दादरी के जीएम देव दत्त चार्जशीट हुए हैं बसों का आवागमन सुचारू रुप से कराने के आदेश जारी किए थे।

रोडवेज विभाग के हड़ताली कर्मचारियों पर अब सरकार एक्शन की तैयारी में है। पहली बार परिवहन विभाग ने हड़ताल में शामिल कर्मचारियों का नाम सहित हाजिरी का रिकॉर्ड जुटाया है, जबकि पहले परिवहन विभाग केवल हड़ताल पर गए कर्मचारियों की संख्या पूछता था। हड़ताली कर्मचारियों की दो दिन के वेतन काटने की तैयारी है। अंबाला के 270, भिवानी 500, चंडीगढ़ 20, चरखी दादरी 600, दिल्ली 30, फरीदाबाद 350, फतेहाबाद 431, गुरुग्राम 175, हिसार 700, जींद 350, झज्जर 25, कुरुक्षेत्र 300, नारनौंद 45, कैथल 130, करनाल 80, नूंह 20, पंचकूला 144, पानीपत 350, पलवल 130, रोहतक 500, रेवाड़ी 350, यमुनानगर 250 कर्मचारी हड़ताल पर रहे। कुल 5750 कर्मचारी हड़ताल पर रहे।

प्रदेश में सबसे ज्यादा असर चरखी दादरी, सिरसा, फरीदाबाद, पलवल और हिसार में रहा। हड़ताल के पहले दिन दोपहर 12 बजे तक इन डिपो पर नाम मात्र की बसें ही चलीं। फरीदाबाद में 12 बजे तक 80 बसें चलती हैं, परंतु केवल 5 ही बसें चली। वहीं चरखी दादरी में 116 बसों में से केवल 16 बसें ही चलीं। पलवल में 90 में से 37 बसें चलीं। इसी प्रकार से सिरसा में 137 बसों में से 16 बसें ही चल पाईं। हिसार में 120 में से 30 बसें ही चल पाईं। कुल मिलाकर प्रदेश में हड़ताल के पहले दिन 12 बजे तक 2164 बसों में से 1333 बसें ही चली थीं।