प्रेम विवाह कर मायके परिवार से मिलने गई लड़की से मायके परिवार के लोगों ने की मारपीट, पुलिस ने किया नौ के खिलाफ मामला दर्ज

प्रेम विवाह कर मायके परिवार से मिलने गई लड़की से मायके परिवार के लोगों ने की मारपीट, पुलिस ने किया नौ के खिलाफ मामला दर्ज

प्रेम विवाह कर मायके परिवार से मिलने गई लड़की से मायके परिवार के लोगों ने की मारपीट

प्रेम विवाह कर मायके परिवार से मिलने गई लड़की से मायके परिवार के लोगों ने की मारपीट, पुलिस ने किया न

डेराबस्सी, 4 सितंबर: डेराबस्सी नगर कौंसिल के गांव पंडवाला में प्रेम विवाह के बाद आई विवाहिता के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मायके परिवार के नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान रजिया खातून पत्नी काले खां, मोहम्मद सिकंदर, मोहम्मद शकील पुत्र काले खां, दिलशाद खान, दिलदार खान उर्फ दारा पुत्र गुलजार मोहम्मद, मजामिन, मुदसिल निवासी गांव छत, थाना जीरकपुर, प्रवीण खातून पत्नी शराफत अली निवासी गांव सढोरा यमुना नगर हरियाणा, सलीम पुत्र जाकिर हुसैन निवासी गांव मोहसाब जालंधर के रूप में हुई है। लव मैरिज करने वाले लड़का-लड़की जीरकपुर में साथ में प्राइवेट जॉब करते हैं।

मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि लड़की मुमताज बेगम उर्फ मनराज कौर पत्नी बलबीर सिंह निवासी गांव पंडवाला थाना डेराबस्सी ने अपने बयानों में कहा कि उसने बलबीर सिंह पुत्र गुरदर्शन सिंह निवासी गांव पंडवाला थाना डेराबस्सी से अपनी मर्जी से शादी की थी और बाद में अपने ससुराल गांव पंडवाला में रहने लगी। शुक्रवार को उसकी मां रजिया खातून, भाई मोहम्मद सिकंदर और मोहम्मद शकील, चाचा दिलशाद खान, दिलदार खान उर्फ दारा और मजामिन, बहनोई मुदस्सिल और मासी प्रवीण खातून और बुआ के बेटे सलीम ने हमें बातचीत के लिए सूर्या पैलेस मुबारकपुर स्थित धर्मशाला में बुलाया था। जिसके बाद उनके पति बलबीर सिंह और ससुर गुरदर्शन सिंह और जेठ भूपिंदर सिंह उनसे बात करने मेरे साथ गए। वहां पहुंचने पर उक्त लोगों ने गालियां देनी शुरू कर दीं। जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उन्होंने उनकी पिटाई शुरू कर दी। शोर मचाया तो उक्त लोगों ने जान से मार डालने की धमकी देते मौके से फरार हो गए। बाद में ससुरालिया परिवार ने उसे डेराबस्सी सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।