प्रेम विवाह रचाने वाली युवती की सिर में गोली मारकर हत्या

प्रेम विवाह रचाने वाली युवती की सिर में गोली मारकर हत्या

Honor Killing in muzaffarnagar

Honor Killing in muzaffarnagar

बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। Honor Killing in muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में दो नकाबपोश लोगों ने बीच चौराहे पर युवती की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी हवा में तमंचे लहराते हुए पैदल ही भाग गए, लेकिन किसी ने उन्हें पकड़ने का साहस नहीं किया। पति व देवर ने युवती के भाइयों पर हत्या करने का आरोप लगाया, क्योंकि युवती के स्वजन प्रेम विवाह से खुश नहीं थे और शादी के बाद से लगातार धमकी दे रहे थे।

दो साल पहले की थी कोर्ट मैर‍िज (Court marriage was done two years ago)

कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर अटेरना गांव निवासी जमशेद पठान की पुत्री फरहाना (22) ने अपने ही गांव के फकीर बिरादरी के युवक शाहिद से घर से भाग कर 2021 में कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन फरहाना के स्वजन प्रेम विवाह से खुश नहीं थे और तभी से दोनों के धमकी दे रहे थे। इस संबंध में दोनों ने कोर्ट से जारी सुरक्षा का आदेश भी शादी के बाद पुलिस को दिया था। शादी के बाद से दोनों मुजफ्फरनगर रहने लगे थे।

बदमाशों ने स‍िर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट (The miscreants shot him in the head and killed him)

सात जून को फरहाना पति शाहिद के साथ अपनी ससुराल में आकर रहने लगी थी। बुधवार को शाम फरहाना ब्यूटी पार्लर पर गई थी। शाम करीब छह बजे जब वह ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही थी, तभी डाकघर के पास गली के चौराहे पर घात लगाए बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने फरहाना के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही फरहाना की मौके पर मौत हो गई। गोली की गूंज से वहां अफरातफरी के साथ भगदड़ मच गई थी। इस बीच मौका पाकर दोनों बदमाश वहां से पैदल ही भाग गए। फरहाना की हत्या की जानकारी मिलते ही पति शाहिद स्वजन के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। आनर किलिंग की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।

पुल‍िस ने क्‍या कहा? (What did the police say?)

सीओ विनय गौतम और इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और फरहाना के पति और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आठ जून के पुलिस ने मुचलकों में पाबंद किया था सीओ विनय गौतम ने बताया, जब उन्हें इस बात का पता चला कि प्रेमी युगल गांव आकर रहने लगा है तो आठ जून को वह खुद इंस्पेक्टर के साथ अलीपुर अटेरना गांव गए थे और फरहाना के स्वजन को मुचलकों में पाबंद किया था। साथ ही हिदायत भी दी थी कि प्रेमी युगल को परेशान न किया जाए। सीओ विनय गौतम ने बताया, पति शाहिद और देवर ने फरहाना के भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन अभी तहरीर नहीं दी है। फिलहाल हर बिंदू पर जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह पढ़ें:

UP में भीम आर्मी चीफ पर जानलेवा हमला; बदमाशों ने चंद्रशेखर आजाद पर बरसाईं गोलियां, कार से आए थे

लड़कों के साथ पत्नी को झूले पर देख पति हुआ नाराज, कर दी पिटाई, गन्ने के खेत में मिला शव

त्योहार के नाम पर प्रतिबंधित पशुओं की न हो कुर्बानी, पुलिस रखे निगरानी; CM योगी ने अफसरों को जारी किए कड़े निर्देश



Loading...