The girl got so addicted to modeling that she had to lose her hands, see how
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

लडक़ी ऐसा चढ़ा मॉडलिंग का नशा कि जान से धोना पड़ा हाथ, देखें कैसे

Chaku-se-hatya

The girl got so addicted to modeling that she had to lose her hands, see how

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर कस्बा रेनाला खुर्द उकारो में एक भाई ने अपनी बहन की इसलिए गोली मार कर हत्या कर दी, क्योंकि उसकी बहन माडलिंग में अपनी किस्मत आजमान चाहता थी।

सूत्रों के अनुसार मृतका सिदरा निवासी रेनाला खुर्द उकारा एक स्थानीय कपड़े के ब्रांड के लिए माडलिंग करती थी, जबकि उसका परिवार इस पेशे के खिलाफ था, जिसके चलते सिदरा ने अपने परिवार की इच्छा के उलट फैसलाबाद में जाकर माडलिंग की, वहां एक रंग-मंच में नाच करना शुरू कर दिया। शिंदरा का परिवार इसे अपनी परंपरा के उलट बता रहा था, जबकि शिंदरा ने यह पेशा जारी रखा। बीते दिन वह ईद मनाने के लिए फैसलाबाद से अपने घर आई थी। सिदरा के भाई हमजा और सिदरा में पैसे को लेकर बहस शुरू हो गई। हमजा ने पहला तो सिदरा के साथ मारपीट की और बाद में उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने हम्जा को गिरफ्तार कर लिया, परन्तु उसका कहना है कि इस्लाम में आत्म सम्मान की खातिर हत्या, किसी भी तरह से साथ गलत नहीं है और उसने कुछ गलत नहीं किया।