युवती ने अपने चचेरे भाई पर ही लगाया रेप का फर्जी आरोप, सच्चाई आई सामने

युवती ने अपने चचेरे भाई पर ही लगाया रेप का फर्जी आरोप, सच्चाई आई सामने

The girl falsely accused her cousin of rape

The girl falsely accused her cousin of rape

The girl falsely accused her cousin of rape: गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है. जहां एक युवती अपने चचेरे भाई पर रेप का झूठा इल्जाम कर फंसा दिया. जब पुलिस ने मामले की जांच की, तो सच्चाई सामने आ गई. जिसके बाद फर्जी रेप मुकदमे में अपने चचेरे भाई को फंसाने की साजिश रचने वाली युवती और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

जांच में पता चला आरोप झूठा था

मसूरी पुलिस को  8 दिसंबर को सोशल मीडिया एक्स के जरिए एक सूचना मिली थी. जिसमें कुशलिया गांव की रहने वाली मुस्कान ने आरोप लगाया था कि उसके चचेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म जैसा घिनौना काम किया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि 28 नवंबर को मसूरी थाना में शिकायकर्ता मुस्कान द्वारा मारपीट और गाली गलौच के संबंध में अपने चाचा और चचेरे भाई के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था.

जिसके बाद पुलिस ने मुस्कान से पूछताछ की थी. इस दौरान मुस्कान ने अपने चचेरे भाई पर आरोप लगाया था कि उसके साथ 8 दिसंबर की सुबह करीब 3 बजे दुष्कर्म किया गया. जिसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई, जांच में पता चला कि ये घटना सुनियोजित थी और उसे पहले ही लड़की ने अपने साथी सरताज के साथ क्रिएट कर लिया था.

मुस्कान और सरताज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जांच में ये स्पष्ट हो गया कि कि मुस्कान द्वारा पुलिस को झूठी सूचना दी गई थी. वहीं इस मामले पर शोएब के पिता ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि उनके बेटे पर झूठा आरोप लगाया गया है.

पुलिस तहकीकात में मिले तथ्यों के आधार पर थाना मसूरी द्वारा झूठे रेप के मुकदमे में फंसाने के आरोप में मुस्कान और सरताज के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार मुस्कान और उसके साथी ने पुलिस को बताया कि आपसी विवाद के बाद चचेरे भाई शोएब को फर्जी रेप के मुकदमे में फंसा कर मोटी ऐंठने के लिए उसके द्वारा फर्जी शिकायत दी गई.