The girl committed suicide in Rohtak, see what was the reason
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

रोहतक में युवती ने किया सुसाइड, देखें क्या रही वजह

The girl committed suicide in Rohtak, see what was the reason

The girl committed suicide in Rohtak, see what was the reason

रोहतक। हरियाणा के रोहतक में सेक्टर-34 स्थित सनसिटी फ्लैट में सोमवार सुबह एक युवती का शव फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान झज्जर के गांव भिरोड़ की मुनेश के तौर पर हुई है। युवती ने आत्महत्या क्यों की, इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी। परिजनों के बयान के बाद आगामी कार्रवाई होगी।

जानकारी अनुसार झज्जर के गांव भिरोड के धर्मवीर की बेटी मुनेश कुछ दिन पहले सनसिटी में रहने के लिए आयी थी। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मुनेश ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। कुछ देर बाद डीएसपी विनोद कुमार भी वहां पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।

पुलिस ने वारदात की सूचना मुनेश के पिता धर्मवीर को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। मुनेश के परिजन रोहतक पहुंच गए हैं। पुलिस उनके बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराएगी। डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस की छानबीन चल रही है। परिजनों के बयान के बाद ही आत्महत्या के कारणों से पर्दा हटेगा।