युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, घर वालों का आरोप, पड़ोसी करता था परेशान
- By Habib --
- Saturday, 05 Mar, 2022
मोहाली। girl commits suicide by hanging: मोहाली की अंब साहिब कॉलोनी में एक युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान मोना के रूप में हुई है। उसकी उम्र 19 साल थी। मोना ने घर की पहली मंजिल पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मोना के खुदकुशी करने का पता उस समय चला जब उसकी भाभी मोना को बुलाने उसके कमरे में गई। मोना कमरे में फंदे से लटक रही थी। भाभी ने शोर डाला जिसके बाद घर के अन्य लोग भी कमरे में पहुंचे। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे एसएचओ गगनदीप ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले गए। एसएचओ गगनदीप ने बताया कि मृतका मोना के परिजनों ने बताया कि मोना को उनके पड़ोस में रहने वाला युवक विशाल उर्फ गांधी तंग करता था जिस कारण मोना ने उससे परेशान होकर खुदकुशी की है।
पुलिस ने इस मामले में मोना की मां ऊषा देवी के बयानों पर विशाल के खिलाफ आइपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ गगनदीप ने बताया कि उन्हें शाम 4 बजे खुदकुशी करने की सूचना मिली थी। मृतका मोना ने दोपहर को अपनी भाभी से कहा कि वह सोने जा रही है, जिसके बाद वह पहली मंजिल पर बने कमरे में चली थी।
बताया जा रहा है कि मोना व विशाल के बीच पहले से दोस्ती थी, लेकिन कई दिनों से दोनों में विवाद चल रहा था। फंदा लगाने से पहले मोना ने विशाल से फोन पर बात भी की थी। फोन पर भी दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। इसके बाद मोना ने घर के कमरे में ही चुन्नी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। एसएचओ गगनदीप ने कहा कि विशाल अभी फरार है जिसकी तालाश की जा रही है।