लोगों के घरों से बैटरियां व इन्वर्टर चुराकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लोगों के घरों से बैटरियां व इन्वर्टर चुराकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लोगों के घरों से बैटरियां व इन्वर्टर चुराकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लोगों के घरों से बैटरियां व इन्वर्टर चुराकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जिला  पुलिस ने दो लोग किए गिरफ्तार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

मोहाली। थाना फेज-एक की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दा फाश किया है जो कि लोगों से इन्वर्टर व बैटरियां चुराकर आगे बेचता था। गिरोह के  दो मेंबर पुलिस ने दबोचे। पुलिस ने आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वह एक ऑटो में बैटरियां रखकर आगे बेचने जा रहे थे। आरोपियों की पहचान सौरव शर्मा व अजय कुमार निवासी कुंभड़ा के रूप् में हुई। थाना फेज-एक के इंचार्ज सुमित मोर ने कहा कि आरेपियों से अभी तक सात बैटरियां बरामद हुई है। जिसके बाद उन पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि कई और राज खुलेंगे। जानकारी के मुताबिक यह गिरोह नए सेक्टरों में काफी समय से सक्रिय था । इतना ही नहीं सेक्टर-78 में वारदात को अंजाम देते हुए कैमरे में कैद हुए थे। लेकिन पहचान में नहीं आ पाए थे। इसके बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी दो युवक एक थ्री व्हीलर में बैटरियां रखकर बेचने जा रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने उन्हें शाहीमाजरा से दबोच लिया। इस दौरान आरोपी इस संबंधी कुछ भी नहीं बता पाए । जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुसिल का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में कई और रोज खुलेंगे।