राज्य में आधुनिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का पहला कदम, टांडा मेडिकल कॉलेज में दो रोबोटिक कैथलैब को मिली मान्यता
- By Arun --
- Monday, 12 Jun, 2023
The first step to provide modern healthcare in the state, two robotic cathlabs got recognition in Ta
शिमला:हिमाचल सरकार ने डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में दो रोबोटिक कैथलैब स्थापित करने की स्वीकृति दे दी है। रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत कर राज्य में आधुनिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में यह पहला कदम है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) शिमला और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चमियाणा में भी रोबोटिक सर्जरी शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
परियोजना रिपोर्ट प्राप्त हुई
इन संस्थानों से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) प्राप्त हुई है। इस उद्देश्य के लिए सैद्धांतिक रूप से 30 करोड़ रुपये दिए हैं। सरकार इसके लिए पर्याप्त राशि प्रदान करेगी। रोबोटिक तकनीक का उपयोग सर्जरी के दौरान सटीकता, बेहतर दृष्टि व अधिक नियंत्रण प्रदान कर सकता है।
चिकित्सकों के लिए लाभदायक
इससे सर्जरी के दौरान जटिलताओं में कमी आएगी और रोगी शीघ्र स्वस्थ होंगे। कैथलैब विशेष चिकित्सा सुविधा है, जो मुख्य रूप से कार्डियोलाजी (हृदय रोग विज्ञान) के क्षेत्र में सर्जरी के लिए इमेजिंग तकनीक का उपयोग करती है। कैथलैब में रोबोटिक तकनीक शामिल कर सर्जरी के दौरान सटीकता व दक्षता में वृद्धि की जा सकती है, जो रोगियों, चिकित्सकों के लिए लाभदायक होगी।