Haryana : जनता की समस्याओं का निपटारा करना ही सरकार का प्रथम उद्देश्य: कंवर पाल
- By Krishna --
- Friday, 22 Dec, 2023
The first objective of the government is to solve the problems of the people: Kanwar Pal
The first objective of the government is to solve the problems of the people: चंडीगढ़। हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया है। अब लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं बल्कि अधिकतर योजनाएं व सेवाएं सरल हरियाणा पर ऑनलाइन उपलब्ध है। नागरिक अपने खुद के मोबाइल या कंप्यूटर अथवा किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है। योजनाओं का लाभ लेना अब बहुत ही आसान हो गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री आज जगाधरी स्थित अपने कार्यालय पर आम जनता से रूबरू हुए। उन्होंने कार्यालय पर नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने उपस्थित बुजुर्गों से उनका हालचाल जाना और आम जन को आने वाली छोटी छोटी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें...