Himachal : विकास का आधार बनेगा पहला बजट: राजेंद्र कौर
The first budget will become the basis of development
The first budget will become the basis of development: ऊना। प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव राजेंद्र कौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें हर एक वर्ग का ख्याल रखा गया । और बजट के बाद प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी आएगी और उन्होंने यह भी कहा कि दिहाड़ी दार कामगारों के मानदेय में बढ़ोतरी से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का ध्यान रखा गया है । बजट के दौरान मुख्यमंत्री ने पैरा वर्कर के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की बात कही विधवा पेंशन के लिए आयु सीमा खत्म करने की घोषणा की ओर दिव्यांगजनों को भी लाभ दिया जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने बेहतर और कारगर बजट पेश किया
इतिहास में पहली बार किसी हिमाचल के मुख्यमंत्री ने इतना बेहतर और कारगर बजट पेश किया है कि विपक्ष को बोलने के लिए उनके पास कोई शब्द ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट मे दूरदर्शिता का परिचय दिया है हर वर्ग को बजट में सौगातें मिली है। आम आदमी पर नए टैक्स का कोई बोझ नहीं डाला गया है ।राजेंद्र कौर ने मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट पूरे 5 साल की आर्थिक दशा और दिशा तय करेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले ही बजट में दिखा दिया कि उनकी प्रशासनिक पकड़ कितनी मजबूत है।
ये भी पढ़ें..
संघ लगातार देश में सामाजिक समरसता के लिए कर रहा है कार्य: वीर सिंह रांगडा
ये भी पढ़ें..