The figure of loss due to rain reached Rs 1.86 billion, the collapse of houses still continues.

बरसात से नुकसान का आंकड़ा पहुंचा 1.86 अरब रुपये, मकानों के गिरने का सिलसिला अब भी जारी

The figure of loss due to rain reached Rs 1.86 billion, the collapse of houses still continues.

The figure of loss due to rain reached Rs 1.86 billion, the collapse of houses still continues.

हमीरपुर:जिला हमीरपुर में 24 घंटे में 14,56,91,000 रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि पहले यह नुकसान 1,71,90,08,250 रुपये का था अब यह नुकसान 1,86,46,99,250 रुपये तक पहुंच गया है। हर दिन डंगे गिर रहे हैं। कच्चे मकान व पशुशालाओं को नुकसान पहुंच रहा है। सड़क व पेयजल परियोजनाों सहित अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है।

ग्रामीण विकास विभाग को 49,18,36,000 रुपये का नुकसान हुआ है। शहरी क्षेत्र में अब तक 4,54,44,000 रुपये का नुकसान हुआ है। कृषि विभाग को बारिश के सीजन में अब तक 6,83,61,000 रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि उद्यान विभाग को 52,66,000 रुपये का नुकसान हुआ है।

इसी तरह से सात कच्चे मकानों को अब तक 6,27,000 रुपये का नुकसान हुआ है। पांच पक्के घरों को पांच लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। 64 कच्चे मकान के हिस्से को क्षति पहुंची है, जिससे 20,32,000 रुपये का नुकसान हो चुका है। 70 डंगों को बरसात से नुकसान पहुंचा है। इससे 56,00,000 रुपये का नुकसान पहुंचा है। जबकि 24 घंटे में छह डंगों को क्षति पहुंची है। जिससे 4,35,000 रुपये का नुकसान हुआ है। अब तक कुल 76 डंगों को नुकसान पहुंचा है और कुल 60,35 हजार का नुकसान हो चुका है। अब तक 73 पशुशालाओं को क्षति पहुंची है, जिससे 28,18,500 रुपये का नुकसान पहुंचा है।

किस विभाग को कितना नुकसान

लोक निर्माण विभाग को 24 घंटे में 5,16,75,000 रुपये का नुकसान पहुंचा है। जबकि बरसात से पहले का नुकसान 52,79,64,000 रुपये का है और अब यह कुल नुकसान 57,96,39,000 रुपये जा पुहंचा है। राष्ट्रीय राजमार्ग को 1,05,00,000 रुपये व जलशक्ति विभाग को 59,20,756,000 रुपये का नुकसान पहुंचा है। इसी तरह से विद्युत विभाग को 24 घंटे में 1,19,000 रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि पहले यह नुकसान 88,48,750 रुपये था और अब यह 89,67,750 रुपये तक पहुंच गया है।

नुकसान आकलन करने के निर्देश

शिक्षा विभाग को 29,00,000 रुपये का नुकसान पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग को 4,59,97,000 रुपये का नुकसान हुआ है। मत्स्य विभाग को 7,50,000 रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि प्रतिदिन का नुकसान आकलन करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए हैं।