पंचकूला के सेक्टर 16 की मार्केट में चला लड़ाई झगड़े का नंगा नाच मार्केट वाले दहशत के माहौल में
पंचकूला के सेक्टर 16 की मार्केट में चला लड़ाई झगड़े का नंगा नाच मार्केट वाले दहशत के माहौल में
पंचकूला की 16 की मार्केट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करीब 15 से 20 युवको ने करीब 2 युवकों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
करीब 15 युवकों ने हाथों में हॉकी डंडे करपाने और लोहे की रॉड से दोनों युवकों के ऊपर हमला किया। और दोनों गुटों में बीच मार्केट में चले इंटे पत्थर।
घायल युवक ने बताया कि हम सेक्टर 16 की मार्केट में बैठे थे और करीब 15 युवक आए और हमारे से एटीएम छीनने लग गए और भागने की कोशिश करने लगे जब हमने इस बात का विरोध किया तो हमारे ऊपर हथियारों से हमला कर दिया।
सभी युवक पंचकूला के सेक्टर 16 की इंदिरा कॉलोनी के बताए जा रहे हैं और सभी युवक नशे के हालत में थे।
सेक्टर 16 की मार्केट वालों ने बताया कि करीब 1 मिनट में सेक्टर 16 की चौकी से पुलिस कर्मियों की करीब 5 पीसीआर सेक्टर 16 की मार्केट में पहुंच गई और घायल को सेक्टर 6 अस्पताल पहुंचाया और कुछ लोगों और पुलिस की मदद से एक युवक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।