उतरा प्यार का बुखार, जूली को छोड़ बांग्लादेश से यूपी लौटा मुरादाबाद का रोमियो
Ajay Julie Love Story
Ajay Julie Love Story: सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी की तरह यूपी के अजय सैनी और उसकी बांग्लादेशी प्रेमिका जूलिया अख्तर की कहानी भी चर्चा में आई थी. जूलिया ने मुरादाबाद पहुंचकर हिंदू रितिरिवाज से पहले अजय से शादी की इसके बाद अजय अपनी पत्नी जूलिया के साथ बांग्लादेश चला गया था.
अजय की मां ने एसएसपी से मिलकर अपने बेटे को देश वापस लाने की गुहार भी लगाई थी. अब अजय बांग्लादेश से वापस मुरादाबाद लौट आया है. यहां पुलिस ने उससे कई घंटों तक पूछताछ की. इस दौरान अजय ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
पुलिस ने बताया कि अजय सैनी अपने परिवार से मनमुटाव के चलते बांग्लादेश गया था. उसे जूलिया अख्तर ने उसे बंधक नहीं बनाया था. अजय ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी और जूलिया की मुलाकात साल 2017 में फेसबुक पर हुई थी. दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लिए और बातचीत करने लगे. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई.
सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि अजय रविवार को अपनी मां और भाई के साथ सिविल लाइंस थाने आया था. पूछताछ में उसने बताया कि फेसबुक पर 2017 से उसकी बांग्लादेश की जूलिया से बात हो रही है और अच्छी दोस्ती भी हो गई थी जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लिए और व्हाट्सएप के जरिए चैटिंग करना भी शुरू कर दी.
2020 में मुरादाबाद आने वाली थी जूलिया अख्तर (Julia Akhtar was going to come to Moradabad in 2020)
अजय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 2020 में जूलिया उससे मिलने मुरादाबाद आने वाली थी लेकिन कोविड-19 के आने से वह मुरादाबाद नहीं आ सकी. जिसके बाद 2022 के अपनी बेटी हलीमा को लेकर वीजा के जरिए मुरादाबाद आई और धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली और अजय भी उसके साथ बांग्लादेश चला गया था.
अजय के खून से लथपथ फोटो हुए थे वायरल (Ajay's blood-soaked photos went viral)
अजय के खून में लथपथ फोटो वायरल हो रहे थे. इस पर अजय ने पुलिस को बताया कि उसका बारिश में पैर फिसल गया था. जिसके चलते उसे चोट लग गई थी, पूर्व में एसएसपी हेमराज मीणा ने भी आज तक को जानकारी दी थी कि अजय ने पुलिस को बताया था कि उसे किसी तरह की भी दिक्कत नहीं है. वही बात अब सामने निकल कर आई है कि अजय खुद ही अपनी मर्जी से बांग्लादेश गया था.
जूलिया पश्चिम बंगाल तक अजय को छोड़कर गई थी (Julia left Ajay till West Bengal)
अजय ने पुलिस को बताया कि जूलिया उसे बॉर्डर पार कराकर पश्चिम बंगाल तक छोड़कर गई है. सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि अजय कैसे भारत आया इसकी जांच की जा रही है. सिविल लाइंस पुलिस ने रविवार देर रात तक अजय से पूछताछ की थी. जिसमें अजय ने बताया कि परिवार से उसकी लड़ाई हो गई थी. कुछ मनमुटाव के चलते वह अपनी पत्नी जूलिया अख्तर के साथ बांग्लादेश चला गया था.
यह पढ़ें:
यूपी के बच्चों को मिला सुरक्षा कवच, अब तक 98.4 फीसदी टीकाकरण
सीएम योगी के दौरे से पहले बड़ी कार्रवाई, 40 रोहिंग्या मुसलमान पकड़े; किराये पर ले रखा था खेत
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे के शिकार लोगों को बचा रहे युवक को बस ने रौंदा, चार की मौत छह घायल